सुकर्मा फ़ाउंडेशन ने ग्राम नाँदनेर में मनाया माहवारी जागरूकता दिवस

साईखेड़ा से दीपक अग्रवाल की रिपोर्ट – ग्राम नाँदनेर साई संगम ढाबा में “माहवरी दिवस” 28 मई पर महिलाओं एवं मज़दूर महिलाओं के लिए सुकर्मा फाउनडेशन ने जागरूकता अभियान एवं निशुल्क पैड का वितरण किया गया। इस अवसर पर सुकर्मा फ़ाउंडेशन की संस्थापक एंव अध्यक्ष माया विश्वकर्मा ने माहवारी से जुड़े अहम पहलू पर चर्चा की। गाँव की अधिकतर महिलाओं को पैड उपयुक्त दामों में उपलब्ध नही हो पाते है। दूर दराज गाँवो में बहुत सी समस्या है जिन्हें महिलाएँ खुल कर नही कह पाती हैं।

इस अवसार पर कुछ महिलाओं और बालिकाओं से बात की। ज्योति बाई (१८ वर्ष) अपना स्कूल पूरा नही किया बीच में छोड़ना पड़ा माहवरी में दिक़्क़त आती थी। और भी महिलाओं की समस्या सुनी और सबको साफ़ और सुरक्षित तरीक़ा बताया। इस अवसर पर गाँव नाँदनेर कि सभी ज़रूरतमंद महिलाएँ उपस्थित रही। माया विश्वकर्मा एंव एवं उनका सुकर्मा फ़ाउंडेशन नाँदनेर ग्राम में पिछले 15 दिनो से ज़रूरतमंदो एवं अप्रवासी मज़दूरों को भोजन, चप्पल, ओआरएस, सेनिटरीपैड सत्तू आदि का वितरण कर रहा है अभी तक 15 हज़ार लोगों को भोजन आदि सुविधा दे चुके हैं। 

लाकडाउन मे सोशल डिसटेंस का पालन करते हुए पैड वितरित किए और सभी ग्रामवासियों दीपक जी, अशोक शुक्ला अनुज शुक्ला, नितिन दीक्षित, विनोद तिवारी, मनीष स्थापक एवं सभी का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version