MP सरकार के अजीबो-गरीब नियम, अब सरकारी अस्पतालों में होगा कुत्ते -बिल्ली का स्पा

MP सरकार के अजीबो-गरीब नियम, अब सरकारी अस्पतालों में होगा कुत्ते -बिल्ली का स्पा

इंसानो के स्पा सेंटर के बारे में तो अपने खूब सुना होगा, लेकिन अब भोपाल में कुत्ते और बिल्लियों के लिए भी स्पा सेंटर शुरू होने जा रहा है| भोपाल के जहांगीराबाद स्थित राज्य पशु चिकित्सालय में इस साल दिसंबर के पहले यह सुविधा शुरू करने की तैयारी है| इसके लिए कक्ष भी तैयार कर लिया गया है, लेकिन कर्मचारियों की कमी की वजह से सेंटर शुरू नहीं हो पा रहा है| अब आउटसोर्स पर स्पा सेंटर समेत कई सुविधाएं यहाँ शुरू करने का निर्णय लिया गया है| 
राज्य पशु चिकित्सालय के उप संचालक डॉ. एचएल साहू ने बताया कि तीन साल पहले स्पा सेंटर शुरू करने का निर्णय लिया गया था| स्पा, फिजियोथेरेपी समेत कई सुविधाएं के लिए छोटी-छोटी यूनिट भी बनाई गई हैं| 
बता दें की शासन स्तर पर यह निर्णय लिया जा रहा है| उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का पहला अस्पताल है, जहाँ स्पा सेंटर शुरू किया जा रहा है| 
डॉक्टर्स का कहना है कि कई प्रजाति के कुत्ते-बिल्लियों के बाल काफी बड़े होते है जिससे उन्हें पसीना आता है| शरीर में गंध फैलती है, छोटे-छोटे कीड़े हो जाते हैं| सरकारी अस्पतालों में कहीं भी इस तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं थी, इसलिए अब से यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है| 

स्पा सेंटर में होंगी यह सुविधाएं 

Exit mobile version