किसान आन्दोलन:- जींद ज़िले में महापंचायत के दौरान स्टेज टूटा, किसान आन्दोलन को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना
किसान आन्दोलन:- जींद ज़िले में महापंचायत के दौरान स्टेज टूटा, किसान आन्दोलन को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना
आज जींद ज़िले में महापंचायत के दौरान स्टेज टूटा. गांव कंडेला में चल रही महापंचायत में हादसा हो गया। जिस मंच से राकेश टिकैत किसानों को संबोधित कर रहे थे, वह गिर गया। मंच पर कई अन्य किसान नेता भी मौजूद थे। हादसे में टिकैत समेत कुछ नेताओं को मामूली चोट आई है।इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि किसान हिन्दुस्तान की शक्ति है, उसे दबाना, धमकाना, मारना सरकार का काम नहीं है।
वहीँ आज राहुल गांधी ने फिर से सरकार पर किसानों को लेकर निशाना साधा है .उन्होंने कहा कि सरकार का काम किसान से बात करके इस समस्या का समाधान करना है..मैं किसानों को बहुत अच्छे से जानता हूं, ये पीछे हटने वाले नहीं हैं। सरकार को ही पीछे हटना होगा। फायदा है सबका कि आज हट जाएं.