श्रीलंका : आर्थिक संकट के साथ उग्र हिंसक आंदोलन के बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है की हफ्ते में नए प्रधानमंत्री के नाम का ऐलान करेंगे।
राष्ट्रपति गोटबाया ने कहा कि, अगले एक हफ्ते में ऐसे प्रधानमंत्री को नियुक्त करूंगा जिसके पास बहुमत हो और लोग जिसमें भरोसा करते हों। मैं मंत्रियों की नई कैबिनेट भी नियुक्त करूंगा।
इसके अलावा राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि श्रीलंका में 12 मई यानी आज सुबह 07 बजे से दोपहर 02 बजे तक के लिए कर्फ्यू हटाया जाएगा। इसके बाद 13 मई को सुबह 06 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा।
वहीं, श्रीलंका में शांति कायम करने के लिए सरकार ने सेना को उतार दिया है। जिसके बाद सैनिक टैंकों पर सवार सड़कों पर गश्त कर रहे हैं।