सभी खबरें

Bigg Boss 13 : सिद्धार्थ की जीत पर बोले श्रीसंत, आसिम को जीतना चाहिए था

नई दिल्ली : सिद्धार्थ शुक्ला के बिग बॉस 13 जीतने पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सिद्धार्थ शुक्ला के शो जीतने को लेकर अभी तक सेलेब्स सवाल उठा रहे हैं. अब बिग बॉस 12 के फर्स्ट रनर अप रहे श्रीसंत ने आसिम का सपोर्ट करते हुए कहा कि उन्हें ये शो जीतना चाहिए था.

श्रीसंत ने की आसिम रियाज की तारीफ
सोशल मीडिया पर सोमवार से श्रीसंत और आसिम रियाज की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिनमें दोनों साथ में जिम करते हुए दिखे. वे दोनों वर्कआउट बडी बन गए हैं. अब स्पॉटबॉय से बातचीत में श्रीसंत ने आसिम संग बॉन्डिंग पर बात की है. श्रीसंत ने बताया कि वे आसिम को काफी पसंद करते हैं. वे चाहते थे कि आसिम बिग बॉस 13 जीते. श्रीसंत के मुताबिक आसिम ट्रॉफी जीतना डिजर्व करते थे.

https://www.instagram.com/onlyasimriaz/?utm_source=ig_embed

सिद्धार्थ शुक्ला की जीत से खुश नहीं श्रीसंत, कहा- आसिम को जीतना चाहिए था बिग बॉस 13
श्रीसंत ने कहा कि आसिम और सिद्धार्थ में से आसिम को शो जीतना चाहिए था. श्रीसंत से पहले केआरके, किश्वर मर्चेंट, गौहर खान, समीर सोनी, करणवीर बोहरा भी आसिम का सपोर्ट कर चुके हैं.

श्रीसंत ने कहा- आसिम और सिद्धार्थ में से आसिम को शो जीतना चाहिए था. बाकियों की तरह श्रीसंत को भी लगता है कि चैनल सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर बायस्ड रहा. श्रीसंत ने कहा- हां यकीनन. बिग बॉस 11 में मेरे अच्छे दोस्त प्रियांक शर्मा को सिर्फ एक धक्का देने पर शो से बाहर निकाल दिया था. श्रीसंत का मानना है कि आसिम काफी फोकस्ड हैं.

आसिम को मैंने जिम में काफी मुश्किल ट्रेनिंग करते हुए देखा. जिस लगन और पैशन के साथ वे जिम कर रहे थे मैं उनसे काफी इंप्रेस हुआ. अगर आसिम इसी तरह से मेहनत करते रहे तो वे काफी आगे जाएंगे. बता दें, श्रीसंत से पहले केआरके, किश्वर मर्चेंट, गौहर खान, समीर सोनी, करणवीर बोहरा भी आसिम का सपोर्ट कर चुके हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button