नहीं थम रहा प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार, दिनों-दिन हो रहे लोग लापरवाह ?
- मध्यप्रदेश सरकार के लिए कोरोना संक्रमण रोकना बना बडी चुनौती ?
भोपाल/राजकमल पांडे। मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों कमी नहीं आ रही है, प्रदेश सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद भी दिन प्रति दिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता के नाम संदेश देने जा रहे हैं, मुख्यमंत्री रात 8 बजे जनता के नाम संदेश देंगे। ऐसा अनुमान है कि सीएम शिवराज कोरोना को लेकर बड़े निर्णय ले सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इंदौर, भोपाल, ग्वालियर सहित अन्य जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देख प्रदेश सरकार चिंतित हो गई ळै। कोरोना के संक्रमण को रोकने हेतु प्रशासन ने दुकानों के खोलने और बंद करने के समय में बदलाव किया है। वहीं मास्क न पहनने वालों के विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई भी की है। बावजूद इसके कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ ही रहे हैं। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में एक दिन में 1 हजार 514 मरीजे मिले हैं। तो वहीं प्रदेश में अब तक 2 लाख 4 हजार 745 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। साथ ही 13 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हो गई। प्रदेष में अब तक मौत का आंकड़ा बढ़कर 3250 हो गया है। बस राहत की खबर यह है कि एकदिन में 1508 मरीज स्वस्थ होकर घर भी गए हैं। कुल मरीज 1 लाख 86 हजार 521 मरीज अब तक स्वथ्य भी हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 14 हजार 974
गौर तलब है कि प्रदेष के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु हर संभव प्रयास किया अपितु संक्रमण के मामले कम होने का नाम ही नही ले रहे हैं। सबसे बडा सवाल यह है कि मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव के बाद जिस तरह कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उससे यह साफ होता है कि पक्ष-प्रतिपक्ष के नेता अपना विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराकर अब जनता पर कडे रूख अख्तियार कर रही है। जबकि विधानसभा उपचुनाव में जिस तरह जगह-जगह पंडाल, सभा, कार्यक्रम, रैली हुए उसका परिणाम आना तय था जोकि संक्रमण के बढ़ते मामलों में देखा जा सकता है। राजनीतिक लोग अपने सिर का ठिकरा जनता के ऊपर फोडने में एक कदम पीछे नहीं है।