40000 गानों को आवाज देने वाले मशहूर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का हुआ निधन,

 मशहूर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का हुआ निधन

 अपनी आवाज से मशहूर एसपी बालासुब्रमण्यम का आज निधन हो गया एसपी बालासुब्रमण्यम की कोरोना पॉजिटिव आई थी जिसके बाद से वह लगातार अस्पताल में भर्ती थे. हालांकि यह बात भी कही गई थी कि बालासुब्रमण्यम ने कोरोना को मात दिया था. पर उनकी तबीयत खराब होने की वजह से वह लगातार वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे.

 और आज वह हमेशा के लिए मौन हो गए. एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन 74 वर्ष की उम्र में हुआ. इनके निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री मानो हिल सी गई. बालासुब्रमण्यम ने 16 भाषाओं में लगभग 40,000 गानों को अपनी आवाज दी है. सिंगर का निधन आज दोपहर 1:04 पर हुआ. जिसकी जानकारी उनके बेटे एसपी चरण ने दी.

 सिंगर ने सलमान खान की  मैंने प्यार किया और हम आपके हैं कौन जैसी फिल्मों में अपनी आवाज दी है.

 मालिनी अवस्थी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि:-

महान कलाकार, लोकप्रिय गायक श्रीपति पण्डितराध्युल बालसुब्रमण्यम जी का जाना बहुत दुखी कर गया।
उनके गीत हम सबके हृदय को लंबे समय तक मोहित करते रहेंगे।
मेरी विनम्र श्रद्धांजलि
ॐ शांति

https://twitter.com/maliniawasthi/status/1309402771892785152?s=19

 

Exit mobile version