सोनिया-राहुल पर भड़काऊ भाषण देकर हिंसा फ़ैलाने का आरोप, दायर याचिका पर सुनवाई कल

 

भड़काऊ भाषण देने में जो याचिका दायर की गयी है उसमे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप विधायक अमानतुल्ला खान और AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के नाम भी शामिल है। इनके खिलाफ भड़काऊ भाषण देने क आरोप लगाया गया है।

आपको बता दें की कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया गया है। हाई कोर्ट में याचिका दायर कर उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की गयी है। साथ ही हाई कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई के लिए राजी हो गया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सुनवाई होगी।

किसने की याचिका दायर

हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट चेतनशर्मा ने याचिका दायर की है। चेतन शर्मा ने कहा कि CAA के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया, जिसकी वजह से लोग सड़कों पर उतर आये और हिंसा फ़ैलाने लगे। याचिका में बताया गया कि इनके भाषण की वजह से लोग प्रभावित हुए। इन लोगों ने लोगों को सड़कों पर उतरने के लिए कहा, जिसकी वजह से हिंसा फैली।

साथ ही साथ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप विधायक अमानतुल्ला खान और AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के नाम भी याचिका में है। उनके खिलाफ भी भड़काऊ भाषण देकर हिंसा फैलाना का आरोप है।  

Exit mobile version