MP में कुछ बड़ा होने वाला है?

महाराष्ट्र के राजनीति में अचनाक सत्ता पलटने से अभी देश उभरा भी नहीं था , की इधर अचानक मध्यप्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य  सिंधिया का अपने ट्वीटर प्रोफाइल से कांग्रेस का नाम हटाना और पब्लिक सर्वेंट लिखना बहुत कुछ होने का आगाह कर रहा है| बतादें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहले अपनी प्रोफाइल में कांग्रेस मैन व जनरल सेक्रेटरी का पद लिखा था, लेकिन उन्होंने अपनी ट्विटर प्रोफाइल के अबाउट  में पब्लिक सर्वेंट और क्रिकेट enthusiast यानी कि क्रिकेट का प्रशंसक या क्रिकेट का समर्थक बताया है।

जैसा कि की लोकनीति ने कुछ देर पहले ही खबर के माध्यम से बताया था की, सिंधिया पहले भी कई बार बातों ही बातों में कांग्रेस की आलोचना ही नहीं बल्कि विरोध भी करते दिखे हैं| सूत्रों के हवाले से ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है की सिंधिया के पास 35 कोंग्रस विधायकों का समर्थन है| हालाकिं की सूत्रों के हवाले से ऐसा माना जा रहा है की आज सुबह जब प्रधानमंत्री झारखण्ड दौरे पर थे तभी उनकी मुलाकात  सिंधिया से हुई जबकि सिंधिया इस मुलाकात को निराधार बता रहें हैं | अगर मोदी की मुलाकात सच है तो ऐसा कयास लगाया जा सकता है की फयदा मध्यप्रदेश में भाजपा को जाना तय है|

गौरतलब है की ट्वीटर पर “mama wapis aa rahen hai ” का ट्रेंड होन से भी राजनीती में अटकले और भी तेज़ हो गई है की, क्या वाकई महाराष्ट्र के बाद अब मध्यप्रदेश में भी कुछ होना तय है ? 

Exit mobile version