उम्मीद है इस बार ना हो कालाबाजारी, मप्र सरकार की थर्डवेव की तैयारी! एडवांस में मंगाए गए इतने रेमडेसीविर इंजेक्शन
मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में लाखों लोगों की जान गई. कई लोगों को स्वास्थ्य अव्यवस्थाओं के कारण अपनी जान गवानी पड़ी. समय पर इंजेक्शन वेंटिलेटर बेड नहीं उपलब्ध हो पाने की वजह से लोगों ने अपने परिजनों को खो दिया.
पर अब इन सभी चीजों से सबक लेकर मध्य प्रदेश सरकार तैयारी में जुट गई है. बताते चलें कि थर्डवेव आने से पहले ही रेमडेसीविर के लाखों इंजेक्शन मंगाया जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ कॉरपोरेशन के जरिए 110000 इंजेक्शन मंगाए हैं.
इंजेक्शन को उसके निर्धारित टेंपरेचर पर रखने के लिए होशंगाबाद में एक कोल्ड स्टोरेज को भी किराए पर लिया गया है जिसमें यह इंजेक्शन सुरक्षित रखा जाएगा. इंजेक्शन को स्टोर करने के लिए तीन वाक इन कूलर मंगाए गए हैं. कुछ ही दिनों में इनकी डिलीवरी हो जाएगी.
ऐसे में यह उम्मीद की जा सकती है कि तीसरी लहर में इंजेक्शन इत्यादि की कालाबाजारी ना हो.
बताते चलें कि इस एसबीआई की द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार यह बात कही गई है कि अगस्त में कोरोना की तीसरी लहर आएगी और सितंबर में पीक पर रहेगी.