बड़वानी
अंजड़ नगर के 6 साल का बच्चा और 7 साल के बच्चे ने रोजा रखकर अपने नन्हें हाथ उठाकर खुदा से दुआ मांगी के खुदा पूरे मुल्क से इस कोरोना वायरस की महामारी को खत्म कर दे और मुल्क के सभी इंसानों की बीमारी से हिफाजत करें।
हमारे नगर के कोरोना वायरस से लड़ने वाले योद्धा अंजड़ थाने के टी आई वर्मा जी तथा अहिरवार साहब और तहसीलदार राजेश कोचले जी स्वास्थ्य विभाग सेडॉक्टर जेपी पंडित इन सभी अधिकारियों को अवगत किया। इतनी कम उम्र के बच्चे रोजा रखकर खुदा से कोरोना वायरस की बीमारी को खत्म करने की दुआ कर रहे हैं। तब सभी अधीकारीयो ने नगर की मोहम्मदी मस्जिद में जाकर इन बच्चों का रोजा इफ्तार करवाया।
इस अवसर पर मंसूरी सुनत जमात के सदर अफजल मंसूरी ईकबाल भाई ड्राइवर ओना भाई और मौलाना अशरफ उपस्थित रहे ।तथा सभी अधिकारियों ने सदर अफजल मंसूरी से कहा के आप सभी मुस्लिम भाइयों से अपील कीजिए अपने घरों पर ही नमाज अदा करें और सोशल डिस्टेंस का भी पालन करें तथा शासन के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए मस्जिद में तीन-चार लोगों से ज्यादा नमाज अदा करने ना आए।
हेमंत नाग्झिरिया की रिपोर्ट