सिहोरा : करवा चौथ की तैयारियों में जुटी महिलाएं, बाजार में रौनक

सिहोरा : करवा चौथ की तैयारियों में जुटी महिलाएं, बाजार में रौनक
- पति की दीर्घायु के लिए सुहागिनें रखती हैं निर्जला व्रत
- कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है व्रत
द लोकनीति डेस्क सिहोरा
करवाचौव पर्व महिलाओं के लिए सबसे खास त्यौहार होता है। इस दिन महिलाएं विवाहित महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र को कामना काती हैं। करवा चौथ के व्रत के लिए अभी दो दिन शेष है, लेकिन बाजार पूरी तरह कर तैयार हो गया है। महिलाओं ने बाजार जाकर पूजा-पाठ और श्रृंगार के समान खरीददारी शुरू कर दी है। व्रत की तैयारी को लेकर दिनभर महिलाओं की चहल-पहल रही। सिहोरा के बाजार में कोई महिला पूजा पाठ के लिए करवा, सींक और करवा चौथ व्रत कथा कैलेंडर खरीद रही तो कोई श्रृंगार के लिए साड़ी व सामान खरीदने में व्यस्त रही कन्या चौथ का व्रत करने के लिए महिलाएं उत्सुक दिखाई दे रही है।
कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाने वाला करवा चौथ का व्रत विवाहित महिलाओं के लिए सबसे बड़ा व्रत होता है। इस व्रत के लिए महिलाओं ने तैयारियां शुरू कर दी है। करवा चौथ के सामान की खरीददारी के लिए पहुंची महिलाओं की भीड़ से सिहोरा और खितौला के बाजार में रौनक बढ़ गई है। बाजार में उमड़ी भीड़ को देखकर सभी दुकानदरों के चेहरे खिले हुए दिखे, जिसके लिए बाजारों में जगह- जरह कया चौथ के व्रत में उपयोग आने शक़्कर व मिट्टी के करवा की खरीदारी शुरू हो गई है। वही महिलए श्रृंगार के सामान के साथ साड़ियां खोदने बाजार में आने लगी हैं और सजने संवरने के लिए ब्यूटीपार्लर तक की बुकिंग करने में जुट गई हैं।