सिहोरा : देखें video फाइनल में हरदुआ ने पड़वार को हराकर चमचमाती ट्राफी पर किया कब्जा
- ग्राम रोंसरा में स्वर्गीय गुलाब बाई वाजपेयी स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता
- सनुज ठाकुर मैन आॅफ द मैच, अंकित ठाकुर मैन आॅफ द सीरीज
देखें video – https://youtu.be/w2bmSnrqHPo
द लोकनीति डेस्क सिहोरा
मझौली तहसील के ग्राम रोंसरा में स्वर्गीय गुलाब बाई बाजपेयी स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के शुक्रवार को खेले गए फाइनल मैच में ग्राम हरदुआ की टीम ने पड़वार को एकतरफा मुकाबले में 173 रन से हराकर चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। हरदुआ के कप्तान मनीष पटेल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया । निर्धारित 20 ओवरों में ताबड़तोड़ अंदाज में 224 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। 225 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य हासिल करने उतरी पड़वार की टीम हरदुआ की घातक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाई और पूरी टीम 51 रनों पर धराशाई हो गई। इस तरह हरदुआ ने फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया। 10 फरवरी से चल रही इस टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में 32 टीमों ने हिस्सा लिया।
ग्रामीण युवाओं को प्रतिभा देने का सबसे अच्छा मंच
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सिहोरा दिलीप दुबे, कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच रोंसरा राम शरण मिश्रा विशिष्ट अतिथि प्रमोद कुमार बाजपेई संजय खरे तलाड़, कुंज बिहारी चनपुरिया ने की। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दिलीप दिलीप दुबे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है ऐसी प्रतियोगिताएं ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को मंच देने का सशक्त माध्यम है। क्रिकेट जैसी प्रतियोगिता में छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्र के युवा अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बना रहे। अतिथियों ने विजेता टीम हरदुआ को चमचमाती ट्रॉफी और 11001 रूपए प्रदान किए, वहीं उपविजेता पड़वार को 5001 रूपए और ट्राफी प्रदान की। सनुज ठाकुर को 32 गेंदों पर 72 रन और दो विकेट लेने पर मैन आॅफ द मैच चुना गया वहीं अंकित ठाकुर को ने पूरे टूर्नामेन्ट में 103 रन और 6 विकेट लेने पर मैन आॅफ द सीरीज चुना गया। कार्यक्रम में आयोजन समिति के अरविंद कुमार बाजपेई, अनिल पटेल, राकेश पटेल, संतोष काछी, रविंद्र पाल, सुनील पटेल के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।