सिहोरा: 4 दिन में उड़े नए स्पीडब्रेकर के परखच्चे, एक्सीडेंटल ज़ोन के ब्रेकर का हाल बेहाल

सिहोरा (खितौला)/पेट्रोल पंप तिराहा जहां आये दिन एक्सीडेंट होते रहते है, वहां जबलपुर पुलिस के बैरिकेट के साथ स्पीड ब्रेकर भी लगाए गए हैं, लेकिन जनता के पैसे से इतना घटिया क़्वालिटी का ब्रेकर लगाया गया है ,जो मात्र 4 दिन भी ना टिक पाया औऱ उस के परखच्चे उड़ गए औऱ किसी पाउडर की तरह रोड में बिखर गया हैं।

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जब यहां पर रोज़ाना एक्सीडेंट होते हैं औऱ अभी फ़िलहाल में बोर्ड परीक्षा जारी हैं ,यहाँ से सुबह से छात्र छात्रायें परीक्षा देने जाते हैं औऱ, खितौला सिहोरा व ग्रामीण जनों के लिए एक्सीडेंट का खतरा फिर से लगातार मंडरा रहा हैं !

लेकिन स्थानीय प्रशासन बिल्कुल नदारद है औऱ जिम्मेदार अधिकारी मनमानी कर रहें हैं !

यहां बड़ा सवाल यह है ? कि जब यह खितौला- तिराहा एक्सीडेंटल ज़ोन में आता है तो यहां परमानेंट ब्रेकर क्यों नहीं बनाया जा रहा है! क्योंकि बड़े-वाहन जैसे ट्रक-हाइवे और छोटे वाहन लगातार यहां से गुज़रते हैं ,क्या प्रशासन फ़िर से किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है ??

 

Exit mobile version