सिहोरा : PMGSY सड़कों के हाल बेहाल, जगह-जगह उखडी सडक

सिहोरा ; PMGSY सड़कों के हाल बेहाल, जगह-जगह उखडी सडक
जवाबदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान , पेंचवर्क करना भूले ठेकेदार
जुझारी एनएच 30 से घुघरी नवीन पहुंच मार्ग से ग्रामीणों का गुजरना  मुश्किल  
द लोकनीति डेस्क सिहोरा 

 ग्रामीण इलाकों में 500 या इससे अधिक आबादी वाले सड़क संपर्क से वंचित गांवों को ग्रामीण क्षेत्रों की संपर्क बिहीन वसाहटो को एकल बारहमासी सड़कों से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना को लागू करने की जिम्मेदारी ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं राज्य सरकारों की है। योजना के तहत बनी सड़क लंबे समय तक टिकाऊ बनी रहे यह सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक ठेकेदार को विभाग द्वारा निम्नलिखित शर्तों का पालन करना होता है जैसे की नियमित मेंटेनेंस पाच साल तक सड़क की मरम्मत करना जिसका बकायदा ठेकेदार को भुगतान किया जाता है। 
सिहोरा विधानसभा के अंतर्गत  प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग द्वारा लोगों के आवागमन के लिए बनाई गई सड़कें विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के कारण एवं संबंधित निर्माण एजेंसी ठेकेदारों की लापरवाही के चलते जर्जर स्थिति में अपनी हकीकत बयां कर रही हैं।  जुझारी एन.एच-30 से घुघरी नवीन का पहुंच मार्ग नवंबर 2015 मे निर्मित हुआ था। इस सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया गया था। कृषि बाहुल्य क्षेत्र की यह सड़क लगभग आधा दर्जन गांवों को जोड़ती है। इस सड़क मे बड़े लंबे समय से संबंधित ठेकेदार द्वारा मरम्मत कार्य न कराने से सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं ।  सड़क कई जगह उखड़ चुकी है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है।  ग्राम के राघवेंद्र पालीवाल, सोहन श्रीवास, विजय पटेल, सुभाष पटेल, रामजी पटेल, मनोज यादव, बबली पटेल, सुनील पटेल, रजनीश यादव, मिलन कोरी, बेडीलाल दाहिया ने बताया की यह सड़क देखरेख के अभाव में जर्जर स्थिति में हो चुकी है । ग्रामीणों ने अनेकों बार इस सड़क की मरम्मत के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया, परंतु अभी तक इस सड़क की जर्जर हालत को नहीं सुधारा गया।  लोगों ने शीघ्र ही इस दिशा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के वरिष्ठ अधिकारियों से ध्यान देने की मांग की है। 
भारी वाहनों के कारण सड़कें हो रही खराब  : ज्ञात हो की गोसलपुर क्षेत्र से लगी हुई बरनू चौराहा से पौड़ी अगरिया मार्ग स्टेशन तिराहा से हृदयनगर मार्ग , धरमपुरा मार्ग जुझारी से बंधा रमखिरिया मार्ग, गोसलपुर से खजुरी भरम घुटना मार्ग,  कछपुरा खिन्नी तिराहा से खिन्नी कैथरा मार्ग यह सब सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग के द्वारा बनाई गई थी।  परंतु गोसलपुर क्षेत्र में खनिज की खदान स्थित होने के कारण एवं रेत के उत्खनन परिवहन के कारण इन सड़कों से 70 से 80 टन ओवरलोड बड़े वाहन दिन रात गुजरते है , जबकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सड़क की क्षमता 8 टन की होती है । क्षमता से अधिक ओवरलोड चलने वाले बड़े वाहनों के कारण सड़कों का मूल स्वरूप खत्म हो जाता है और सड़क गड्ढों में तब्दील हो जाती है । 
सरपंच ने लिखा विभागीय अधिकारियों  को पत्र :  ग्राम पंचायत घुघरी नवीन की महिला सरपंच प्रिया पालीवाल एवं सचिव अनिलदत्त तिवारी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर उक्त जर्जर मार्ग की शीघ्र मरम्मत व डामरीकरण कराने की मांग की है । 
क्या कहते हैं जिम्मेदार 
बारिश के बाद शीघ्र ही गोसलपुर क्षेत्र की सभी सड़कों की मरम्मत का कार्य कराया जावेगा गोसलपुर क्षेत्र की सड़कें इसलिए जल्द खराब होती हैं क्योंकि वहां पर खनिज गतिविधियां संचालन होने के कारण भारी वाहनों की आवाजाही के चलते सड़के खराब हो जाती है। 
विनीत श्रीवास्तव, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जबलपुर

Exit mobile version