सिहोरा : देखें video खुद के खेत में पिता, 100 मीटर की दूरी पर पुत्र फांसी पर झूला

सिहोरा : देखें video खुद के खेत में पिता, 100 मीटर की दूरी पर पुत्र फांसी पर झूला
- मझगवां थाना अंतर्गत फनवानी गांव की घटना
- घरेलू विवाद को लेकर बताई जा रही है घटना
- मृतकों के पास से नही मिला कोई सुसाइड नोट
- एफएसएल टीम पहुंची मौके पर, पुलिस मामले की जांच में जुटी
देखें video – https://www.facebook.com/TheLoknitiSihora/videos/1342987966084435/
द लोकनीति डेस्क सिहोरा
मझगवां थाना अंतर्गत फनवानी गांव में शनिवार सुबह पिता और पुत्र ने पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना की खबर लगते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पिता पुत्र ने किन कारणों से फांसी लगाई इसका खुलासा नहीं हो सका है। प्रारंभिक जांच में पुलिस घरेलू विवाद की बात कह रही है। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हासिल जानकारी के मुताबिक ग्राम फनवानी निवासी चतुर्भुज पटेल (53) और उनके बेटे सरमन पटेल (28) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चतुर्भुज पटेल ने जहां खुद के खेत में फांसी लगा ली वही उनके पुत्र सरमन का शव करीब 100 मीटर की दूरी पर श्मशान घाट के पास फंदे पर लटका था। घटना सुबह करीब 9:00 से 10 बजे के बीच की बताई जा रही है।
बकरी चराने वाले ने देखा फांसी पर लटका
घर से करीब ढाई सौ मीटर की दूरी पर बकरी चलाने वाले एक युवक ने सरमन का शव पेड़ पर लटके देखा। उसने तुरंत घटना की सूचना ग्राम कोटवार को दी यह खबर आग की तरह फैलते ही भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। वहीं से कुछ ही दूरी पर पिता चतुर्भुज का शव उसके स्वयं के खेत पर लटका था।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना लगते ही मझगवां थाने की पुलिस मौके पर पहुंची आवश्यक कार्यवाही के बाद मामला संदेहास्पद लगने पर एस एफ एल की टीम को सूचना दी गई करीब 1:30 बजे के बाद ऐसा खेल की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल आवश्यक नमूने लिए।
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
जांच के दौरान पुलिस और एफएसएल की टीम को मृतक चतुर्भुज और उसके पुत्र सरवन के पास से कोई भी ऐसा सुसाइड नोट नहीं मिला जिससे इस बात का पता चल सके कि आखिर पिता पुत्र ने फांसी क्यों लगाई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घरेलू विवाद बताया जा रहा है कारण, क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं
वही पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि घरेलू विवाद के चलते पिता और पुत्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूत्रों की माने तो चतुर्भुज ने कुछ जमीन सिकमी पर ली थी। जिसमें उसके बेटे सरमन ने धान की फसल लगाई थी। फसल की कटाई के बाद धान को दोनों ने मिलकर बेच दिया था। धान को बेचने के बाद करीब 50000 रूपए मिले थे। ऐसी चर्चा है कि धान से मिले पैसों को चतुर्भुज जुए में हार गया जिसको लेकर पिता और पुत्र में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
इनका कहना
फनवानी गांव में पिता और पुत्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसकी सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया है। प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद की बात सामने आ रही है जिसकी जांच की जा रही है।
अन्नी लाल सरेआम, टीआई मझगवां