सभी खबरें

 लमकना और बरगी खरीदी केंद्र में सिहोरा एसडीएम ने मारा छापा, सौ क्विंटल मिक्स धान राजसात ,ग्यारह सौ  क्विंटल धान की रिजेक्ट

 लमकना और बरगी खरीदी केंद्र में सिहोरा एसडीएम ने मारा छापा, सौ क्विंटल मिक्स धान राजसात ,ग्यारह सौ  क्विंटल धान की रिजेक्ट

  •  धान में गड़बड़ी की सूचना पर पहुंचे थे एसडीएम
  •  गुणवत्ता की जांच के लिए नियुक्त कर्मचारी कर रहे थे हीला हवाली जमकर लगाई फटकार

 द लोकनीति डेस्क सिहोरा
 धान खरीदी केंद्रों में मनमर्जी तरीके से खरीदी को लेकर बुधवार को सिहोरा एसडीएम ने लमकना और बरगी खरीदी केंद्र में छापा मारा। कार्रवाई के दौरान खरीदी केंद्र में मिक्स अमानक धान पर एसडीएम की नजर पड़ी। पूछताछ करने पर अमानक धान किसकी है इसका कोई भी पता नहीं चल पाया। मौके पर करीब 100 क्विंटल अमानक धान को  राजसात कर दिया। वही दोनों खरीदी उपार्जन केंद्रों में लगभग 20 ढेरों में धान की गुणवत्ता मानक स्तर पर नहीं मिलने पर एसडीएम ने धान की जांच करा उसे रिजेक्ट कर दिया अमानक स्तर की धान रिजेक्ट होने से उपार्जन केंद्र में हड़कंप की स्थिति मच गई।
 जानकारी के मुताबिक सिहोरा एसडीएम चंद्र प्रताप गोहिल खरीदी केंद्रों में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर लमकना के उपार्जन केंद्र विजयश्री वेयरहाउस पहुंचे। वहां पर कई ढेरों में मिक्स धान पड़ी हुई थी धान अमानक होने पर उन्होंने धान किस किसान की है इसकी पतासाजी शुरू की लेकिन कोई भी किसान लावारिस पड़ी अमानक धान को लेकर सामने नहीं आया। जिसके बाद एसडीएम ने करीब 100 क्विंटल अमानक धान को राजसात करते हुए इसे ग्राम पंचायत के सुपुर्द कर दिया। 
1100 क्विंटल धान एसडीएम ने की रिजेक्ट
दोनों ही खरीदी उपार्जन केंद्रों में करीब 20 ढेरों में रखी हुई धान की गुणवत्ता मानक स्तर परनहीं पाए जाने पर एसडीएम ने धान को अमानक मानते हुए रिजेक्ट कर दिया। छापामार कार्रवाई के दौरान दोनों ही खरीदी केंद्रों में बिचौलियों और व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति देखी गई। एसडीएम ने दोनों ही खरीदी केंद्रों में धान की बोरियों की तौल करवाई इसके साथ ही किसानों को मिलने वाली उपार्जन पर्ची धान की नवमी की जांच मौके पर कार्रवाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button