सिहोरा : विधायक नंदनी मरावी ने चुनाव को ध्यान में रखते हुए बनवाई थी सड़क,सड़क नेताओं की तरह निकली फिसड्डी, 2 सालों में 2 बार बनी फ़िर भी उड़े परख्च्चे
- पिछले 2 वर्षो में 2 बार बनी सड़क लेकिन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई
- मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनवाई गयी थी यह सड़क
- मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना कार्यालय जबलपुर के आला अधिकारियों की देखरेख मैं ठेकेदार अनिल राज जैन के द्वारा डेढ़ किलोमीटर की सड़क बनवाई गई थी
- सड़क में घटिया मटेरियल लगाकर पूरी सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कार्यालय जबलपुर के अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से हरदी ग्राम की सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई
द लोकनीति डेस्क सिहोरा
आज़ादी के बाद से नेताओं की नीयत ,क़ीमत सब बदल चुका है पहले जनता नेता जी की उपाधि देती थी,जैसे नेता जी सुभाष चंद्र बोस,”सरदार ” वल्ल्भ भाई पटैल लेकिन अब “नेता जी” जनता भी व्यंगात्मक द्रष्टि से दे ही देती है हालाँकि जनता को नेता नहीं सेवक पसंद आते है ,फिर भी जनता कब तक ऐसे नेताओं का मनोरंजन करेगी जो उनके लिए कभी खड़े नहीं होते ,हालाँकि जनता का खुलकर बोलना ,विद्रोह करना इस देश के लोकतंत्र की खूबसूरती माना जाता है।
तीन काल पर भारी पड़ा यह काल
पहले तीन काल हुआ करते थे ,भूत ,भविष्य,वर्तमान लेकिन अब एक ऐसा काल है जिसने सभी कालों को भी काला कर दिया है। जी हाँ कोरोनाकाल एक ऐसा काल है जिसमे सभी को अपने घर ,रोजी रोटी का ध्यान आने लगा है सभी जनता जाग चुकी है क्योंकि मध्यप्रदेश में उपचुनाव क़रीब है और यह कोई आम चुनाव नहीं होगा यह लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करने वालों के ख़िलाफ़ चुनाव होगा क्योंकि जनता अपने बागी नेताओ विधायकों को पहचान चुकी है, क्योंकि जनता को यह पता चल चुका है कि हमारे वोटों की क़ीमत को घटाया जा रहा है यदि विधायक ही खरीदना है तो चुनाव बंद कर देने चाहिए ।
आज बीजेपी अपने 27 उपचुनाव सीट के लिए जमकर पसीना बहा रही है और बहाना भी जरूरी है क्योंकि सत्ता में रहेंगे तो चमकेंगे और चमकाएंगे यही जरूरी है। लेकिन जो भाजपा का गढ़ है ,जबलपुर, सिहोरा और आसपास के सभी ग्रामीण इलाकों में कितना विकास हुआ इसका भी हक़ आपको जानने का अधिकार है। क्योंकि सरकार को पैसा आप देते है आपके टैक्स से नेताओ को ठंडी हवा वाली बड़ी गाडी मिलती है ,अधिकारी नेता जनता के सेवक माने जाते है लेकिन यह सब ज़मीनी हक़ीक़त में आने में समय लगेगा ।
उधर विधायक ने किया चुनाव में सड़क का भूमिपूजन ,इधर अधिकारी और ठेकेदार ने किया जमकर नोटों का पूजन
दरअसल मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी तहसील कही जानी वाली सिहोरा में 2 वर्ष पूर्व 20-18 में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना कार्यालय जबलपुर के आला अधिकारियों की देखरेख मैं ठेकेदार अनिल राज जैन के द्वारा डेढ़ किलोमीटर की सड़क बनवाई गई थी
तहसील सिहोरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कूम्ही के सतधारा आश्रम से ग्राम हरदी के बीच पिछले 2 वर्ष पूर्व 20-18 में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मुखमंत्री ग्राम सड़क योजना कार्यालय जबलपुर के आला अधिकारियों की देखरेख मैं ठेकेदार अनिल राज जैन के द्वारा डेढ़ किलोमीटर की सड़क बनवाई गई थी यह सड़क करीब 57 लाख रुपए की लागत से बनवाई गई थी। यह सड़क को क्षेत्रीय विधायक नंदनी मरावी ने पिछले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए हरदी गांव मै भूमि पूजन किया था । ठेकेदार के द्वारा सतधारा आश्रम से हरदी के बीच जल्दी सड़क बनाने की होड़ में सड़क निर्माण कार्य तत्काल शुरू करा दिया गया था । और एक माह के अंदर डामर सड़क बनवाकर तैयार कर दिया गया था। सड़क में घटिया मटेरियल लगाकर पूरी सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कार्यालय जबलपुर के अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से हरदी ग्राम की सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई ।
सैकड़ों गड्ढे व दरारें फटने से सड़क जर्जर हो गई
एक सप्ताह की बारिश के चलते सतधारा से हरदी सड़क में सैकड़ों जगह सड़क धंसने से सैकड़ों गड्ढे व दरारें फटने से सड़क जर्जर हो गई है । सतधारा से हरदी के बीच बनी सड़क दो वर्षों के अंतराल में पुनः दो बार उखाड़कर नव निर्मित किया गया है । तीसरी बार पुनः सड़क उखड़ने लगी है । सतधारा से हरदी के बीच सड़क उखड़ने लगी है। जिससे क्षेत्रवासी आक्रोशित होकर मांग किया है। कि सतधारा नीलकंठ आश्रम से हरदी के बीच सड़क का नवनिर्माण कार्य तत्काल शुरू किया जाए। ताकि ग्राम कुम्ही, हरदी,महगवां, घुघरी, कुकर्रा, घुघरा, पड़रिया, आदि गांव में शिक्षा स्वास्थ्य व अन्य सामाजिक व्यवस्थाओं में किसी प्रकार से लोगों के जनजीवन में परेशानी ना हो।