सिहोरा: तेजी से फैल रहा IPL सट्टा का नशा, शहर के युवा हो रहें बर्बाद, जबलपुर SP के सख्त निर्देश के वाबजूद सिहोरा में हो रहा खेल
सिहोरा: तेजी से फैल रहा IPL सट्टा का नशा, शहर के युवा हो रहें बर्बाद, जबलपुर SP के सख्त निर्देश के वाबजूद सिहोरा में हो रहा खेल
- नगर के कई युवकों ने गुप्त जानकारी दी कि सटोरी करतें है पैसों को लेकर परेशान…
- सटोरी लाइन लेकर जमकर कमा रहें पैसा ..
- बना रहे लड़कों को सट्टे के व्यापार में हिस्सेदार.
- स्कूली लड़के घर से पैसे चोरी करने पर मजबूर..
द लोकनीति डेस्क सिहोरा
क्रिकेट जो हिंदुस्तान की गली -गली मोहल्ले खेला जाता है वह अब दूसरे प्रारूप में हर मोहल्ले में आईपीएल सट्टेबाजी के रूप में खेला जा रहा है । पुलिस इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही, लेकिन एक अनुमान के मुताबिक इस सट्टे से हिंदुस्तान को कई हजार करोड़ का नुकसान होता है, क्योंकि हमारे देशों का पैसा विदेशों के हाथ मे जाकर यह हमारी बची -खुची इकोनॉमी को भी बर्बाद कर रहा है ।
मध्यप्रदेश में भी यह आईपीएल सट्टा बहुत तेज़ी से चल रहा है । बात जबलपुर की करें तो यहां के SP सिद्धार्थ बहुगुणा ने सख्त निर्देश तो दिए हैं कि इस प्रकार की क्रिकेट सट्टेबाजी को नहीं चलने देगें औऱ इस गंदगी को उखाड़ फेकेंगे, लेकिन जबलपुर ज़िले में औऱ यहाँ की तहसील सिहोरा में जमकर गली-गली मोहल्ले में सट्टेबाजी चल रही है। जिनका नाम पुलिस को भी पता है औऱ हर साल यहाँ जमकर सट्टेबाजी होती है। सूत्रों के मुताबिक यहाँ भी पुलिस का हफ्ता बंधा है औऱ उनका ठिकाना सभी चीजें पुलिस की जानकारी में हैं। उसके वाबजूद पुलिस केवल मुँह दिखाई करने के लिए जाती है । क्योंकि इतिहास गवाह कि पुलिस को हर काले-पीले कामों की जानकारी तो होती है। लेकिन कार्रवाई न करने की एक क़ीमत पहले से तय होती है।
ऐसे चलता है खेल ….
सबसे पहले सेशन ….हर 6 ओवर ,10 ओवर ,15 ओवर ,20 ओवर में कितने रन बनते -नहीं बनते इन पर लंबे पैसों का दाव खेला जाता है ,फ़िर उसके बाद आती है रेट खाने की बारी ,खाने का मतलब (सटोरी भाषा में इसे टीम जिताना कहा जाता है) जो रेट औऱ सेशन दिखाया जाता है उसके लिए ऑनलाइन ऐप्प भी आते हैं। जिसकी मदद से ये सटोरिये खेल खेलना चालू करते हैं, जो हर गेंद पर चौके -छक्के लगने के बाद बदल जाता है।
स्कूली बच्चों के माता -पिता भी परेशान, बच्चों की चिंता की जाहिर ..
एक पिता ने बताया कि मेरा बेटा न ढंग से खाता है न बात करता है। बस मोबाइल में लगा रहता है ,नाम न बताने की शर्त पर उसने यह बताया कि पहले मुझे लगा कि ये online गेम में व्यस्त है, लेकिन धीरे में मुझे समझ आया कि मेरा लड़का तो क्रिकेट क़भी पसंद नहीं करता था तो ऐसा क्या हुआ जो ये आईपीएल में इतनी ज्यादा रूचि दिखाने लगा ,फ़िर धीरे धीरे मेरे एटीएम का पैसा कम होने लगा मुझे लगा मेरे होम लोन की किश्त कटी होगी ,लेकिन बाद में मुझे पता चला कि मेरे बेटे ने सटोरिये को पैसा देने के लिए ये सब किया। आज सारे शहर के युवा औऱ ख़ासकर स्कूली -कॉलेज के पढ़े लिखें युवा इससे सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं। सभी अच्छे परिवार के बच्चे है मेरी विनती है कि आप मीडिया के माध्यम से इस खेल को उज़ागर करें जिससे कोई दूसरा बच्चा इन सट्टेबाजों कर चक्कर में न फंसे ….
ऐसे ही एक माँ ने अपनी आपबीती सुनाई। उनकी माँ शासकीय कर्मचारी है लेकिन अपने बच्चे के भविष्य को लेकर बेहद चिंता कर रही थी क्योंकि उनके बच्चे ने पहली बार अपने ही घर में चोरी कर डाली जबकि उनका लड़का उनसे कोई भी बात को लेकर छुपाता नहीं था लेकिन यहाँ भी वज़ह सटोरिये द्वारा बार -बार फ़ोन कर मानसिक प्रताड़ना दिया जाना था ।
वहीं जब इस मामले को लेकर हमनें पुलिस से बात करने की सोची तो ,सूत्रों ने बताया कि पुलिस इस मामले में आपको गोलमोल करेंगी क्योंकि वे हर साल इसी तरह सट्टेबाजी चलाते है औऱ पुलिस उनका कुछ नहीं करतें ….गुप्त जानकारी में मिली सूचना के हिसाब से सिहोरा -खितौला में कई बड़े नामी चेहरे ऐसे है जो सट्टेबाजी का खेल खिलाकर युवाओं को लगातार बिगाड रहे है।
सूत्रों में मिली जानकारी के हिसाब से सिहोरा औऱ खितौला में बड़े बड़े -नामचीन लोग आईपीएल सट्टा खिला रहे है औऱ इसमें कुछ राजनैतिक लोग भी शामिल है।