सिहोरा : कोरोना की वजह से नहीं खेल पा रहे गरबा,तो online गरबा के लिए हो जाएं तैयार
- स्व सेवा योजना समिति एवं उमंग गरबा समिति का online गरबा महोत्सव
- Aapka apna mart लेकर आया है आपके लिए गरबा वीडियो बनाने का मौक़ा
- नवदुर्गा में मां की उपासना के साथ खेले अपने ही घर में गरबा
सिहोरा से शशांक तिवारी की रिपोर्ट
द लोकनीति डेस्क भोपाल
कोरोना की वजह से सबकुछ बदला-बदला लग रहा है । चाहे लोगों की सोच हो या व्यापार या उनका अचार- विचार सब बदल गया है। यही वजह है कि अब इसका असर नवदुर्गा जैसे बड़े त्यौहार में भी पड़ रहा है।
स्व सेवा योजना समिति एवं उमंग गरबा समिति का online गरबा महोत्सव कल 22 अक्टूबर को शाम 4 बजे से रहेगा facebook live
ये रहीं facebook page की link– https://www.facebook.com/Sva-Seva-Sanyojan-Samiti-2296626047037130
कार्यक्रम की क्रिएटिव हेड रशिम सेठी ने बताया कि हम हर साल गरबा महोत्सव कराते थे लेकिन इस बार कोरोना के चलते अब इस कार्यक्रम को ऑनलाइन कराया जा रहे है जिसमें सभी ने गरबा की प्रैक्टिस करने के बाद हमें वीडियो बनाकर दिया है जिसमे हम ऑनलाइन गरबा का कॉन्सेप्ट ला रहे है ।
अब सभी अपने घर बैठे गरबा खेल सकते है
इसमें पूरे मध्यप्रदेश के लोग ऑनलाइन गरबा खेल सकते है और ऑनलाइन video हमारे पेज पर डाल सकते है।
कार्यक्रम में ये रहेगे शामिल ,मुख्य अतिथि – नंदिनी मरावी (विधायक सिहोरा), अध्यक्ष – दिलीप दुबे (पूर्व विधायक सिहोरा)
विशिष्ट अतिथि -चन्द्र प्रताप गोहिल (SDM सिहोरा),श्रुतकीर्ति सोमवंशी (SDOP सिहोरा),आशा देवी पटले (CEO सिहोरा) ,डॉ दीपक गायकवाड़ (BMO सिहोरा),अशोक उपाध्याय (BEO सिहोरा),दिलीप नायक (जेलर सिहोरा),डॉ अनुराग दुबे (दंत विशेषज्ञ)
कार्यक्रम स्थल – स्व सेवा संयोजन समिति के Facebook page से live
कार्यक्रम में इनका रहा सहयोग
अध्यक्ष – सुषमा सिंह कर्चुली , विनय जैन (पूर्व मनोनित पार्षद), उपाध्यक्ष – सुषमा खरे, संगीता सिंघई, सचिव – सोनाली साहू, नीरज पांडे, कोषाध्यक्ष- मीनू परिहार, अंजली पांडे, सह सचिव – भावना गौतम, विजय श्रीपाल, राजभान पटेल, क्रिएटिव हेड – रश्मि सेठी, आशीष ब्यौहार ,शशांक कल्चुरी