West Bengal Election Result Live Updates:- ममता बनर्जी फिर हुई शुभेंदु अधिकारी से पीछे, पर राज्य के रुझानों में TMC आगे
नंदीग्राम:- नंदीग्राम सीट पर अभी कुछ वक्त पहले ही ममता बनर्जी आगे चल रही थी पर एक बार फिर से शुभेंदु अधिकारी पर आगे हो चुके हैं. शुभेंदु अधिकारी से इस वक्त 3000 वोट से पीछे चल रही हैं.
कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामलों के बीच 62 दिन तक चली चुनावी प्रक्रिया के बाद आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. तीन राज्य बंगाल असम और केरल में शुरुआती रुझानों में जो पार्टी आगे थी वही आगे दिख रही है. यानी बंगाल में तृणमूल केरल में एलडीएफ और असम में भाजपा सरकार बनाती दिख रही है.
बंगाल में शुरुआती आंकड़ों में ही टीएमसी आगे हो चुकी थी. शुरुआती 4 घंटे के अंदर ही TMC ने में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.
इस बार सभी दिग्गज पीछे, चाहे टीएमसी हो चाहे बीजेपी :-
पश्चिम बंगाल के सभी बड़े दिग्गजों इस साल पीछे नजर आ रहे हैं. चाहे वह टीएमसी के हो चाहे वह भाजपा के. बीजेपी के बाबुल सुप्रीयो स्वप्न दासगुप्ता पीछे चल रहे हैं.लॉकेट चटर्जी भी इस वक्त पीछे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों के अनुसार अलग-अलग जो भी परिणाम अब तक सामने आ रहे हैं उनमें यह लोग पीछे चल रहे हैं. वहीं टीएमसी के कैंडिडेट आगे नजर आ रहे हैं.
पर अगर नंदीग्राम सीट की बात करें तो यहां पर पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी में कांटे की टक्कर होगी. पर यहां तो शुभेंदु अधिकारी ही लोगों की पसंद बने हुए हैं. नंदीग्राम सीट से शुभेंदु अधिकारी भारी मतों से आगे चल रहे हैं.
भाजपा के कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी शाम 4-5 बजे तक स्थिति साफ हो सकती है.
पूर्व में ऐसे अनुमान लगाए जा रहे थे कि पश्चिम बंगाल चुनाव में कांटे की टक्कर होगी पर शुरुआती रुझानों में यह साफ देखने को मिल रहा है कि टीएमसी भाजपा को पीछे छोड़ते हुए लगातार आगे बढ़ रही है.