कांग्रेस पार्टी को प्रतिपक्ष नेता गोपाल भार्गव की सलाह की जरुरत नहीं- शोभा 

भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया डिपार्टमेंट की अध्यक्ष शोभा ओझा ने बीते दिन गुरूवार को एक बयान दिए है। उन्होंने प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बयान की निंदा की है। जिसमें भार्गव ने मंत्रालय में ऑफिस खोलकर कांग्रेस पार्टी चलाने की बात कही थी। 

शोभा ओझा ने कहा, “पोषण आहार वितरण व्यवस्था में पिछली सरकार की कार्यप्रणाली पर जो सवालिया निशान उठे हैं, उसे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर हमला समझा जाना, तो ऐसी बात हो गई जैसे 'चोर की दाढ़ी में तिनका' वाली कहावत है।” शोभा आगे बोली, “नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव की सलाह की जरुरत कांग्रेस पार्टी को नहीं है।”

शोभा ने कहा, “कमलनाथ सरकार में तानाशाही की कोई जगह नहीं हैं, इसलिए गोपाल भार्गव अपनी सलाह अपने पास रखे। अधिकारी भयमुक्त वातावरण में योजनाओं को सफल बनाने में प्रण-प्राण से लगे हैं। परिणामस्वरुप वचन पत्र में घोषित सेकड़ों योजनाओं को पूरा कर चुके हैं। इसलिए डेढ़ दशक तक 'समिधा' से संचालित होने वाली पूर्व गवर्नमेंट के नेता गोपाल भार्गव से हमें सुशासन का पथ पढ़ने की जरूरत नहीं है।      

Exit mobile version