BJP + SHIVSENA :- 161
हरियाणा में एक बार फिर से भाजपा -शिवसेना की गठबन्धन सरकार बनने का रास्ता लगभग तय हो गया हैं।
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे यह भी लगभग तय है।
परन्तु एक खबर ने बीजेपी खेमें में खलबली मचा कर रख दी हैं।
क्या आदित्य ठाकरे को उपमुख्यमंत्री बनाने की पैरवी कर सकती हैं भाजपा ??
वह खबर हैं शिवसेना प्रमुख का वह बयान जिसमें वह कह रहें हैं की 50-50 फॉर्मूले से हम पीछे नहीं हटेंगे, महाराष्ट्र में अब छोटा भाई बड़ा भाई की रणनीति भी नहीं चलेगी।
बस उद्धव ठाकरे के इसी बयान से भाजपा खेमा काफी सतर्क व आशंकित नज़र आ रहा है। की भाजपा व शिवसेना अब मंत्रिमंडल में किस तरह से फेरबदल कर पाएगी व सरकार के ऐसे कौन से विभाग होंगे जिसे शिवसेना रखना चाहेगी तो वहीँ फडणवीस की इस सरकार में क्या पहले जैसे भूमिका होगी आया शिवसेना का पलड़ा आने वाले समय में सरकार में और बढ़ेगा यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा।
बहरहाल आप महाराष्ट्र से जुडी कहबरों को जाँणे के लिए बने रहिए द लोकनीति के साथ।