शिवराज सिंह ने नगर निगमों को किया पुरस्कृत कहा इंदौर छक्का मारेगा
इंदौर/शिवेंद्र तिवारी:-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में चीफ गेस्ट के रुप में शामिल हुए और कहा कि सभी लोग अपने-अपने शहरों का जन्म दिवस अवश्य मनाए साथ ही शहरों में सफाई कर अव्वल लाने का प्रयास करें। मंच के नीचे बैठे इंदौर डेवलपमेंट अथॉरिटी जयपाल सिंह चावड़ा को मंच पर बुलाया और कहा कि आपको तो मंच पर बैठना चाहिए।
स्वच्छता में अव्वल इंदौर
मुख्यमंत्री ने इंदौर को पांचवीं बार सफाई में पहले नंबर पर आने के लिए पुरस्कृत किया साथ ही इंदौर नगर निगम को 5 करोड़ भोपाल और देवास नगर निगम को 1 करोड़ और ग्वालियर,उज्जैन, सिंगरौली नगर निगम को 50 लाख रुपए पुरस्कृत किए। देवास के अशासकीय शिक्षण संगठन के राजेश खत्री से वर्चुअल बात कर उन्हें बच्चों को सफाई से जोड़ने के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर एमपी का ही नहीं पूरे भारत का गौरव है हमें विश्वास है कि इंदौर जरूर छक्का मारेगा, हर शहर का अपना अपना इतिहास है हम शहर का जन्म दिवस अवश्य मनाए साथ ही उसमें साफ सफाई और विकास की भूमिका तय करें। 2014 से पहले इंदौर में भी गंदगी रहती थी लेकिन आज इंदौर भारत के सभी शहरों में से एक है मोदी जी ने स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों की सोच में परिवर्तन कर दिया है। हमें स्वयं अपने घर स्कूल और आसपास की जगह को सच रखना है किसी पर आश्रित नहीं रहना है।