सभी खबरें

बाढ़ रेस्क्यू LIVE: बाढ़ के हालातों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान का बयान, उत्तरी प्रदेश में बाढ़ की स्थिति गम्भीर

बाढ़ रेस्क्यू LIVE: बाढ़ के हालातों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान का बयान, उत्तरी प्रदेश में बाढ़ की स्थिति गम्भीर

 

बाढ़ के हालातों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक की.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति गंभीर है.1225 गांव प्रभावित हुए हैं. शिवपुरी के 32 गांव में 1500 लोग फंसे थे. 5950 लोगों को निकाल लिया गया है  हालांकि इस वक्त मौसम खराब होने के कारण एयर लिफ्ट में समस्या आ रही है पर फिर भी वायुसेना हेलीकॉप्टर द्वारा बचाव कार्य में लगा हुआ है. रेस्क्यू ऑपरेशन में 70 से ज्यादा एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है.

हालांकि इस वक्त शिवपुरी में पार्वती नदी का जलस्तर कम हुआ है. ग्वालियर में 17 गांव में रेस्क्यू पूरा हो चुका है. वही दतिया में भी बाढ़ से लोगों को बचाने के लिए आर्मी पहुंच गई है. दतिया में भी वॉटर लेवल कम हुआ है.

राहत के लिए लोगों को कैंप में रखा गया है.भिंड और मुरैना में अभी भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है सिंध नदी में लगातार पानी बढ़ रहा है मुरैना में सावधानी के तौर पर गांव खाली कराए जा रहे हैं फोन सेवाएं ठप है टेलीकॉम मिनिस्टर से बात चल रही है.इंफ़्रास्ट्रक्चर को काफी नुकसान पहुंचा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button