शिवराज कल जाएंगे इंदौर, इस कार्यक्रम में होगें शामिल..

इंदौर/आयुषी जैन/मध्यप्रदेश के उप चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे कांग्रेस भाजपा के नेता सक्रिय होते जा रहे हैं.

बता दें, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल इंदौर जाएंगे जिसकी जानकारी सीएम ने ट्वीट करते हुए दी है, बता दे शिवराज इंदौर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ करने जा रहे हैं साथ ही शिवराज सांवेर में  पानी की टंकी का लोकार्पण करेंगे और करीब 140 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन भी करेंगे. 

सीएम के दौरे को देखते हुए अधिकारियों ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का दौरा किया..
भाजपा नेता राजेश सोनकर ने बताया के मुख्यमंत्री शुक्रवार को सांबे विधानसभा में 140 करोड रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे इसमें तीन पानी की टंकियां सहित अन्य विकास कार्य भी हैं कमलनाथ सरकार ने मंत्री होते हुए भी सांवेर के विकास कार्यों पर ध्यान नहीं दिया अब 5 महीने रुके हुए पूरे काम शुरू हो चुके हैं करोड़ों की सड़कें स्वीकृत हो चुकी हैं 4 दिन पहले ही 19 नई सड़कों को स्वीकृति मिली है 4 स्टाफ डेम का लाभ भी अब सांवेरवासियों को मिलेगा।

बता दे, उपचुनाव के नजदीक आते ही मध्यप्रदेश के पक्ष विपक्ष नेता सक्रिय होते जा रहे हैं.. गौरतलब है हाल ही में शिवराज व अन्य भाजपा दिग्गज नेताओं ने ग्वालियर द्वारा पूर्ण किया है और अब कल शिवराज इंदौर जा रहे हैं और चुनाव को देखते हुए यह दौरे महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं.

Exit mobile version