भोपाल/आयुषी जैन/मध्यप्रदेश में एक तरफ कोरोना का कहर जारी है वहीं दूसरी तरफ बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर रखा है, मध्य प्रदेश के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमलवाड़ा में ग्रामीण भाई बहनों को निकालने के लिए अधिकारियों के साथ वोट पहुंचाई और सभी को सुरक्षित निकाला,
साथ ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के बाद उनके भोजन पानी की भी समुचित व्यवस्था की गई… जानकारी सीएम शिवराज ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर कर देना साथ ही सीएम ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह फसे ग्रामीण भाई बहनों से वीडियो कॉल के जरिए बात कर रहे हैं और उनका हालचाल जान रहे हैं..