अतिथि विद्वानों के पंडाल में लगी आग पर शिवराज व गोपाल भार्गव के बयान आए सामने

भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :-  कल बीती रात किसी ने अतिथि विद्वानों को ज़िंदा जलाने की कोशिश की है। आपको बता दें जब अतिथि विद्वान् बीती रात पंडाल में सो रहे थे उस दौरान किसी ने पंडाल के चारों तरफ पर्दे पर पेट्रोल छिड़क आग लगाने की कोशिश की। विद्वान् सरकार से अपनी मांग पूरी कराने के लिए शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

बदमाश चारों तरफ आग लगाने के बाद भाग निकले। लोगों ने पकड़ने की कोशिश की पर असफल रहे,हांलाकि विद्वानों की सूझबूझ से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया था।
बता दें कि अतिथि विद्वान लगभग 34 दिनों से अपनी मांग को लेकर धरना कर रहे हैं पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई थी। शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी ही था कि किसी ने विद्वानों को ज़िंदा जलाने की साज़िश रची।
घटना के दौरान पंडाल में पुरुष और महिला वर्ग को मिलाकर करीब डेढ़ हज़ार से ज़्यादा लोग मौजूद थे। हांलाकि लोगों को कोई हानि नहीं हुई पर पंडाल का एक हिस्सा बुरी तरीके से जल चुका है।

घटना की निंदा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने एक बार फिर से कमलनाथ सरकार पर सियासी हमला किया है।
उन्होंने कहा कि पहले विद्वानों की मांग नहीं पूरी की जा रही फिर उनपर हमला भी किया जा रहा है।
कमलनाथ की सरकार में अपराधी बेख़ौफ़ घूम रहे हैं।
शासन-प्रशासन से मेरी मांग है कि इनकी सुरक्षा के उचित इंतज़ाम हों और दोषियों को तुरंत पकड़ा जाए।

 

अकल्पनीय!

पहले तो अतिथि विद्वानों की मांगें नहीं मानी जा रही और अब उन्हें ज़िंदा जलाने की साज़िश!

क्या शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर विरोध करना अपराध है?

शासन-प्रशासन से मेरी मांग है कि इनकी सुरक्षा के उचित इंतज़ाम हों और दोषियों को तुरंत पकड़ा जाए। #MP_मांगे_जवाब pic.twitter.com/IO8ON5Sa15

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 13, 2020 “>http://

अकल्पनीय!

पहले तो अतिथि विद्वानों की मांगें नहीं मानी जा रही और अब उन्हें ज़िंदा जलाने की साज़िश!

क्या शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर विरोध करना अपराध है?

शासन-प्रशासन से मेरी मांग है कि इनकी सुरक्षा के उचित इंतज़ाम हों और दोषियों को तुरंत पकड़ा जाए। #MP_मांगे_जवाब pic.twitter.com/IO8ON5Sa15

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 13, 2020

 

गोपाल भार्गव ने भी ट्वीट के माध्यम से घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि “सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर भोपाल में पिछले 35 दिनों से इस सर्द मौसम में धरने पर बैठे अतिथि विद्वान के पंडाल में आग लगा दी गयी ताकि इनकी आवाज को दबाया जा सके। प्रदेश में जायज मांगो और हक के लिए लड़ना भी अब शायद अपराध है”।
 

 

सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर भोपाल में पिछले 35 दिनों से इस सर्द मौसम में धरने पर बैठे अतिथि विद्वान के पंडाल में आग लगा दी गयी ताकि इनकी आवाज को दबाया जा सके। प्रदेश में जायज मांगो ओर हक के लिए लड़ना भी अब शायद अपराध है।@OfficeOfKNath जी इस घटना की उच्चस्तरीय जांच करवाएं।

— Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) January 13, 2020 “>http://

सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर भोपाल में पिछले 35 दिनों से इस सर्द मौसम में धरने पर बैठे अतिथि विद्वान के पंडाल में आग लगा दी गयी ताकि इनकी आवाज को दबाया जा सके। प्रदेश में जायज मांगो ओर हक के लिए लड़ना भी अब शायद अपराध है।@OfficeOfKNath जी इस घटना की उच्चस्तरीय जांच करवाएं।

— Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) January 13, 2020

 

 

   

 

Exit mobile version