कांग्रेस पर शिवराज का तंज, पुराने वचन पत्र के वादे नहीं निभाए और नए वचन पत्र को रीलॉन्च कर दिया, "वादों का क्या" जनता सब जानती है
कांग्रेस पर शिवराज का तंज, पुराने वचन पत्र के वादे नहीं निभाए और नए वचन पत्र को रीलॉन्च कर दिया, “वादों का क्या” जनता सब जानती है
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:– मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले जुबानी जंग जारी है. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी के कद्दावर नेता एक दूसरे पर निशाना साथ रहे हैं वह इसी बीच कांग्रेस ने अपना वचन पत्र रीलॉन्च किया जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि कमलनाथ को वादे पूरे नहीं करना है वादे हैं वादों का क्या.
तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि ना तो कमलनाथ ने वचन निभाना तो वादे पूरे किए 10 दिन के अंदर किसानों की कर्ज माफी का वादा किया था पर लेकिन वादा पूरा नहीं किया अब कॉन्ग्रेस नया वादा लेकर आई है. पर इन बातों से उन्हें क्या करना तो कुछ है नहीं सिर्फ लिखना है जनता इनके वादों की सच्चाई को जानती है.
आज कमलनाथ ने वचन पत्र की रीलॉन्चिंग की. इस बार वचन पत्र में राहुल गांधी को भी जगह दी गई.