सभी खबरें

शिवराज अब रहने वाले नहीं हैं, इसलिए फिर रहे हैं गली-गली, 24 महीने बाद फिर बनेगी मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार: सचिन पायलट

  • कांग्रेस का दावा फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार 
  • एक के बिक जाने से जनता थोड़ी बिक जाएगी हमारी जनता ईमानदार है: कमलनाथ 
  • कमलनाथ बोले भाजपा के आंख कान नहीं चलते उनका सिर्फ चलता है मुंह

भोपाल/निशा चौकसे:- मध्यप्रदेश में 3 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर चुनाव होने हैं जिस पर पक्ष विपक्ष लगातार अपनी चुनावी तैयारी में लगे हुए हैं.  इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को खंडवा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. सचिन पायलट ने कहा कि शिवराज जी अब रहने वाले नहीं है, इसलिए गली-गली फिर रहे हैं. अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं, लेकिन 24 महीने बाद मध्यप्रदेश में सिर्फ कांग्रेस की सरकार बनेगी पायलट ने बड़वाह में कहा कि यह सिर्फ धर्म और भाषा के नाम पर सभी को लड़ाने में लगे हैं जबकि हमारी संस्कृति लोगों को जोड़ने और भाईचारे की है. साथ ही खंडवा में चुनावी सभा के दौरान सचिन पायलट ने मंच पर खुद साफा बांधा हर कोई उनके अंदाज को देखकर हैरान रह गया जिसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. 

भाजपा बेईमान है लेकिन जनता ईमानदार है: कमलनाथ 
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खंडवा में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए सचिन बिरला के भाजपा में शामिल होने पर तंज कसते हुए कहा कि एक बिक गया लेकिन यहां की जनता बेहद ईमानदार है,और वह भाजपा की इस बिकाऊ राजनीति का बदला जरूर लेगी बड़वाह की जनता बहुत इमानदार है, उसे कोई खरीद नहीं सकता. मुझे आज दुख होता है कि शिवराज को किसानों का दर्द दिखाई नहीं देता है. उनकी आंख कान नहीं चलते, उनका तो सिर्फ मुंह चलता है आज महंगाई चरम पर है. किसान परेशान हैं जनता आपके और मोदी जी के कानों में घंटी बजाएगी, जो धोखा आपने जनता को दिया है उसका हिसाब चुकता करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि आज किसानों को बीज खाद समय पर नहीं मिल पा रहा है और बिजली के दाम तो जैसे आसमान छू रहे हैं भाजपा सरकार में महंगाई का कोई तोड़ नहीं है. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button