शिवराज सरकार ने की फिर 2 संपत्तियों को बेचने की तैयारी, मंगाया प्रस्ताव
भोपाल:– मध्य प्रदेश सरकार भी लगातार केंद्र सरकार के नक्शे कदम पर चल रही है. शिवराज सरकार की प्रोविडेंट इन्वेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड मुंबई में स्थित उसकी 2 संपत्तियों को बेचने की तैयारी में है.
इस संपत्ति को बेचने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने प्रस्ताव मंगाए हैं. करोड़ों की इन संपत्तियों का वैल्यूएशन करने के लिए एक्सप्रेस ऑफ इंटरेस्ट 22 मार्च तक बुलाए गए हैं.
बता दें कि ऐसा पहली बार है जब मध्य प्रदेश सरकार अपनी मुंबई की संपत्तियों को बेचने जा रही है. इन संपत्तियों को नीलाम भी किया जा सकता है.
मुंबई में टैंक बंदर रोड मजगांव में 10460.74 वर्ग मीटर एवं प्रिंसेस बिल्डिंग रामचंद्र रोड मांडवी डिवीजन में स्थित 2295.16 वर्ग मीटर की संपत्ति को बेचा जाएगा इन संपत्तियों का मूल्य निर्धारण करने के लिए निविदा आमंत्रित की गई है एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट के लिए प्रोविडेंट इन्वेस्टमेंट कंपनी के एमडी को ऑनलाइन के साथ ही सॉफ्ट कॉपी में भी प्रस्तुत करना होगा.