Love Jihad पर शिवराज कैबिनेट के मंत्री का बड़ा बयान कहा, हिंदू लड़कियों से शादी करने के लिए पैसे….

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – लव जिहाद के खिलाफ शिवराज सरकार सख्त कानून बनाने जा रहीं हैं। कानून में दोषियों को 10 साल की सजा का प्रावधान किया जाएगा। वहीं, प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि विधेयक को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं।

इन सब अटकलों के बीच मध्यप्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया का बड़ा बयान सामने आया हैं। मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि लव जिहाद और धर्मांतरण के लिए फंडिंग हो रही हैं। वे लोग हिंदू लड़कियों से शादी करने के लिए पैसे दे रहे हैं। गृह मंत्रालय को इस तरह की फंडिंग की पूरी जांच करनी चाहिए। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होनी चाहिए। 

इस से पहले इस मुद्दे पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया था। 

सीएम शिवराज ने कहा था कि देश-प्रदेश में कुछ लोगों द्वारा जनजातियों के धर्मांतरण का कुचक्र रचा जा रहा हैं। ऐसा प्रयास करने वालों से मैं कहना चाहता हूं कि लालच, भय, प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने वालों की खैर नहीं हैं। हम कानून बना रहे हैं। ऐसा प्रयास करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।

Exit mobile version