दूरदर्शन की रामायण में एक साथ 2 किरदार निभाने वाले श्याम सुंदर का कैंसर से हुआ निधन

दूरदर्शन की रामायण में एक साथ 2 किरदार निभाने वाले श्याम सुंदर का कैंसर से हुआ निधन

देश में हर तरफ बस कोरोना ही कोरोना है लेकिन इस बीच एक और दुखद खबर आई है जिस पर रामायण के राम ने भी दुख जताया है।

श्याम सुंदर कलानी का निधन

देश में एक बार फिर 90 के दशक के रामायण का प्रसारण दुबारा किया जा रहा है इसी बीच रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले एक्टर श्याम सुंदर कलानी का निधन हो गया है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से श्याम कैंसर से ग्रसित थे।

एक साथ दो किरदारों को निभाते थे

राम कलानी ने रामायण में सिर्फ सुग्रीव ही नहीं बल्कि बाली का भी किरदार निभाया था. टीवी हो या फिल्म इंडस्ट्री ऐसे कम ही कलाकार हैं जो एक ही शो में दो अलग-अलग किरदारों को निभाते नजर आए हैं. लेकिन श्याम सुंदर ये कर पाए जिसका कारण उनका मेकअप था. असल में रामायण में सुग्रीव और बाली दोनों ही को अलग-अलग लुक और मेकअप के साथ दिखाया गया है.

रामायण के राम ने भी जताया दु:

उनकी मौत पर 'रामायण' में राम का किरदार निभा चुके एक्टर अरुण गोविल ने ट्वीट करते हुए कहा, रामआनंद सागर की रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले श्रीमान श्याम सुंदर जी अब हमारे बीच नहीं रहे. वो एक बेहतरीन व्यक्तित्व के व्यक्ति थे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.

 

Exit mobile version