"बीजेपी" सरकार में "बीजेपी" के विरोध में उतरीं "बीजेपी" विधायक, किसानों की समस्या को लेकर किया धरने का ऐलान

“बीजेपी” सरकार में “बीजेपी” के विरोध में उतरीं “बीजेपी” विधायक, किसानों की समस्या को लेकर किया धरने का ऐलान

द लोकनीति डेस्क:गरिमा श्रीवास्तव 
 मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार के विरोध में बीजेपी विधायक उतर आई हैं. शमशाबाद विधायक राजश्री सिंह ने सोशल मीडिया पर पत्र डालकर बीजेपी सरकार को चुनौती दी है. 
 उन्होंने अपनी ही सरकार के खिलाफ किसानों की समस्या को लेकर धरने का ऐलान किया है. 
 इससे पहले भी विधायक किसानों की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर चुकी है.. 
 ऊर्जा मंत्री को आवेदन देते हुए राज श्री सिंह ने कहा कि पिछले 10 दिनों से सिर्फ 3-4 घंटे की बिजली सप्लाई की जा रही है. जिससे किसानों को खेतों में सिंचाई करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. 
 और इस वजह से किसानों में काफी आक्रोश है… 
 सीएम शिवराज की घोषणा के बाद भी विद्युत मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र के किसानों को सिंचाई हेतु पर्याप्त और विचारों विद्युत सप्लाई नहीं दी जा रही है. 

 बिजली विभाग ने कई बार समस्या को हल कराने के लिए शिकायत दर्ज कराई गई है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसकी वजह से अब धरना प्रदर्शन ही एकमात्र रास्ता है.
 विधायक ने विद्युत मंडल के अधिकारियों को 3 दिन का समय दिया है कि वह विद्युत की समस्या को दूर करें. नहीं तो गणित मंडल कार्यालय को घेर कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा..

Exit mobile version