शहडोल : युवती के साथ हुआ गैंग रेप, बेहोशी के हालत मे घर के सामने फेंका
शहडोल/ राजकमल पांडे। जैतपुर में शनिवार रात कुछ लोगो ने एक युवती को घर से ले जाकर कथित तौर पर शराब पिलाकर गैंगरेप किया। जब युवती की हालत बिगड़ने लगी, तो आरोपी ने लड़की को उसके घर के सामने फेंक गए। पीड़िता के परिजनों ने एफआईआर दर्ज करवाई है। और पीड़िता को जिला अस्पताल शहडोल रेफर किया गया है। इस मामले पर एसपी अवधेश गोस्वामी ने कहा कि मामले की बारीकी से जांच होगी, और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। युवती ने विजय त्रिपाठी, राजेश शुक्ला, मोनू शर्मा ब मुन्ना सिंह के नाम एफआईआर में दर्ज कराई है। इनमें से विजय त्रिपाठी भाजपा मण्डल अध्यक्ष बताया जा रहा है।