MP में फिर लागू होगा सेमेस्टर सिस्टम, शिक्षा के स्तर को सुधारना ज़रूरी – जीतू पटवारी

मध्यप्रदेश/इंदौर – शनिवार को उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए एक बड़ा फैसला लिया। मंत्री जीतू पटवारी ने इस बात का ऐलान किया की मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालयों में एक बार फिर सेमेस्टर प्रणाली लागू होगा।  

दरअसल शिवराज शासन के दौरान यूनिवर्सिटी में सेमेस्टर सिस्टम को खत्म कर दिया था। लेकिन वर्तमान में छात्रों के बिगड़ते रिजल्ट और विभागाध्यक्षों से मिले सुझाव के बाद इसे फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया हैं। 

मंत्री जीतू पटवारी का कहना है कि वर्तमान शिक्षा पद्धति को देखते हुए फिर से सेमेस्टर सिस्टम लागू करना बेहद जरूरी हैं। शिक्षा का स्तर सुधारना है जिसके निरंतर प्रयास किए जाएंगे। उसी का एक हिस्सा सेमेस्टर सिस्टम है, जो शिक्षा की बेहतरी के लिए लागू किया जाएगा। 

मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि फिलहाल विभाग की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं। संभवतः सत्र 2020-21 से बीए, बीकॉम और बीएससी में सेमेस्टर सिस्टम से परीक्षाएं कराई जाएंगी।

Exit mobile version