चयनित शिक्षिकाएं चैत्र नवरात्रि पर एक बार फिर से करेंगी बड़ा आंदोलन

भोपाल : मध्यप्रदेश में चयनित शिक्षक लंबे वक़्त से अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन हजारों की संख्या में चयनित शिक्षक राजधानी भोपाल में एकत्रित हुए और प्रदर्शन किया। लेकिन उनके प्रदर्शन स्थल पर सरकार का कोई भी नुमाइंदा नहीं पहुंचा। 

वहीं, विपक्षी दल के नेता ने सदन में जोरों शोरों से आवाज उठाने की बात कही। इसी बीच अब चयनित शिक्षक संघ ने एक और बड़े आंदोलन का ऐलान किया है। चयनित शिक्षक संघ मध्य प्रदेश ने सरकार पर आरोप लगाया है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता सरकार और डिपार्टमेंट की लेटलतीफी की वज़ह से समाप्त हुई। 4 साल में यह भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए और इसका दोष सरकार पर जाता है।

चयनित शिक्षक संघ ने कहा कि अगर सरकार शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता नहीं बढ़ाती है और मार्च माह में नियुक्ति नहीं देती है, तो चैत्र नवरात्र 2 अप्रैल से वेटिंग महिला अभ्यर्थी, जिनकी संख्या लगभग 4000 है वह भोपाल में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर देंगी। शिक्षकों ने कहा है कि यह चेतावनी नहीं है बल्कि यह हम करके दिखाएंगे। 

बता दे कि शिक्षकों के बड़े प्रदर्शन होते रहे हैं, अब एक बार फिर से प्रदर्शन की तैयारी हो चुकी है। ऐसे में देखना होगा की आगामी दिनों में कि नवरात्र के पहले जाने शिक्षकों की नियुक्ति होती है या फिर एक बार फिर से राजधानी भोपाल में बड़े प्रदर्शन किए जाएंगे। 

Exit mobile version