MP: DPI के सामने भूख हड़ताल पर बैठे चयनित शिक्षक, कब मिलेगी नियुक्ति?

MP: DPI के सामने भूख हड़ताल पर बैठे चयनित शिक्षक, कब मिलेगी नियुक्ति?

 

 भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव :- मध्य प्रदेश में चयनित शिक्षकों का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा सरकार इनके मुद्दे पर कोई भी जवाब देने से बचती रहती है. हाल ही में सरकार द्वारा कुछ चयनित शिक्षकों की नियुक्ति सूची जारी हुई उसमें ओबीसी चयनित शिक्षकों का नाम नहीं शामिल था.

जिसके बाद ओबीसी चयनित अभ्यर्थी राजधानी भोपाल में लोक शिक्षण संचालनालय के सामने प्रदर्शन करने लगे. उनके प्रदर्शन को कांग्रेस का भरपूर सहयोग मिला कांग्रेस के दिग्गज नेता इनके प्रदर्शन स्थल पर आते रहे और देर रात तक बैठते भी रहे लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला.

 

 इस वक्त चयनित अभ्यर्थी अब की राजधानी भोपाल में हड़ताल कर रहे हैं. चयनित शिक्षकों ने अब भूख हड़ताल का आगाज कर दिया है. लोक शिक्षण संचालनालय के सामने महिला चयनित शिक्षक और पुरुष चयनित शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं.

 लंबे समय से देखा जा रहा है कि शिक्षकों की नियुक्ति अटकी हुई है. इस नियुक्ति को लेकर ही राजधानी में कई बड़े प्रदर्शन हो चुके हैं… चयनित शिक्षकों ने कहा है कि अगर उनकी नियुक्ति नहीं होती है तो 12 तारीख को वह रैली निकालेंगे.

 

 आगे देखना होगा कि चयनित अभ्यर्थियों के मुद्दे पर और क्या कुछ होता है सरकार के कानों तक उनकी पीड़ा इनकी आवाज कब पहुंचती है.

Exit mobile version