2nd ODI – न्यूजीलैंड ने भारत को 27 रन से हराकर सीरीज में हासिल की अजेय बढ़त
न्यूजीलैंड ने भारत को 27 रन से हराकर सीरीज में हासिल की अजेय बढ़त
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीर मैचो की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला ऑकलैंड में खेला गया
टॉस जीतकर भारत ने पहले गेदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नही रही , सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल मात्र 3 रन बनाकर बेनेट के शिकार बने।
पृथ्वी शॉ भी सस्ते में निपट गए उन्होने कुल 24 रन जोडे जिसमें सभी रन चौकों की मदद से आए।
कप्तान कोहली भी रहे फेल
विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली भी कुछ खास नही कर पाये और 15 रन के निजी स्कोर पर एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गए।
अयर ने संभाला
नंबर चार पर खेलने आए श्रेयस अयर ने अर्द्धशतकीय पारी खेल कर टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया
जडेजा नवदीप की साझेदारी ने जगाई उम्मीद
स्टार ऑलराउंडर और बेहतरीन फील्डर रवींद्र जडेजा ने आज मैदान पर गजब का खेल दिखाया, पहले उन्होनें मैदान पर एक गजब का रनआउट किया उसके बाद सधी गेदबाजी करते हुए एक विकेट भी प्राप्त किया।
जडेजा ने बल्लेबाजी करते हुए भारतीय पारी में अद्धशतकीय पारी खेलते हुए 55 रन जोडे। वहीं नवदीप सैनी नें भी अंत में एक नायाब पारी खेलते हुए 45 रन जोडे।
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड की सलामी जोडी मार्टिन गुप्टिल और हेनरी निकोल्स ने 96 रन की साझेदारी करते हुए टीम को ठोस शुरूआत दी। टीम को पहली सफलता चहल ने हेनरी निकोल्स को बोल्ड कर दिलाई निकोल्स ने 41 रन जोड़े।
मर्टिन गुप्टिल ने न्यूजीलैंड के लिए 79 रन बनाकर रन आउट हुए।
50 रन के भीतर खोए 5 विकेट
न्यूजीलैंड ने 142 रन क बाद लगातार विकेट खोए। नीशम, ग्रैंडहोम, चैपमैन साउदी सस्ते में हुए आउट।
रॉस टेलर ने टीम को पहुंचाया मजबूत स्थिति में
रॉस टेलर ने अंत तक बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 73 रन बनाए टेलर का अहम साथ अंत में बल्लेबाजी करने आए जैमीशन ने दिया उन्होनें अंत में 2 छक्को और 1 चौके की मदद से अहम 25 रन बनाए।