ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें
रक्षाबंधन के बाद आ सकती है 64 सीटों पर प्रत्याशियों की दूसरी सूची, बीजेपी प्रत्याशियों के नाम पर जारी मंथन
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी 64 प्रत्याशियों की तीन से चार लिस्ट जारी कर सकती है। रक्षाबंधन के त्यौहार के बाद बीजेपी की दूसरी सूची आ सकती है। फ़िलहाल अभी 64 प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन चल रहा है। बता दें कि बीजेपी ने 17 अगस्त को पहली सूची जारी की थी। पहली सूची में 39 उम्मीदवारों के नाम थे। बीजेपी पहले उन सीटों पर प्रत्याशी उतर रही है, जहां पर कांग्रेस का कब्जा है।
अमित शाह संभाल रहे मोर्चा
2018 से सीख लेकर बीजेपी इस बार कोई गलती मोल नहीं लेना चाहती है। पूरे दम-खम के साथ पार्टी चुनाव मैदान में है। कई सीनियर लीडर प्रदेश का दौरा कर चुके हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नजर बनाए हुए हैं। वो कई बार प्रदेश के दौरे पर आ चुके हैं। पीएम मोदी भी आकर माहौल बना चुके हैं।