ग्वालियर:-ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की विरासत को सहेजने की कवायद शुरू, रेल मंत्री को लिखी चिट्ठी
ग्वालियर:-ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की विरासत को सहेजने की कवायद शुरू, रेल मंत्री को लिखी चिट्ठी
ग्वालियर:- उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अब ग्वालियर की विरासत को सहेजने की कवायद शुरू कर दी है.
ग्वालियर-श्योपुर की 116 साल पुरानी नैरोगेज की नीलामी होनी है ऐसे में उन्होंने नैरोगेज के इंजन और कोच की नीलामी रोकने का अनुरोध किया है. सिंधिया ने ग्वालियर शहर के नैरोगेज ट्रेक पर हैरिटेज ट्रेन चलाने की बात कही है.
बताते चलें कि इस नैरोगेज पर ग्वालियर से श्योपुर के बीच ट्रेन चलती थी जो अब बंद कर दी गयी है. सिंधिया ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को चिट्ठी लिखी है.और नीलामी को रोकने की मांग की है.
इससे पहले भी ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले भी नैरोगेज ट्रैक पर हैरिटेज ट्रेन चलाने की मांग कर चुके हैं. उनके प्रस्ताव को मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन फिजिबिल्टी स्टडी करने के लिए भेजा गया है
सिंधिया ने पत्र में लिखा कि सरकार का मंथन चल रहा है. इस बारे में कोई अंतिम निर्णय होने तक नैरोगेज के 50 कोच और 11 इंजन की नीलामी न की जाए. अगर सरकार हैरिटेज ट्रेन चलाती है तो नैरोगेज की बोगियों और इंजन की जरूरत रहेगी. इसलिए इस नीलामी प्रक्रिया को रोकना जरूरी है.