केंद्रीय मंत्रिमंडल में मिल सकती है सिंधिया को जगह, समर्थक मंत्री ने कही ये बात
भोपाल:– राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भोपाल दौरे पर हैं. सांसद के भोपाल दौरे को लेकर लगातार कई कयास लगाए जा रहे हैं. यह बात भी कही जा रही है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय मंत्रिमंडल में बड़ी जगह मिल सकती है.उनके करीबी और प्रदेश में जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा है कि बीजेपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया को उचित सम्मान मिलना चाहिए।
सिंधिया समर्थकों को उम्मीद है कि जल्द ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय मंत्रिमंडल में बड़ी जगह मिलेगी.मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि सिंधिया जी बुधवार को भोपाल पहुंच रहे हैं। उनके दौरे में कुछ खास नहीं है क्योंकि वह अक्सर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए राज्य की राजधानी में आते हैं। तुलसी सिलावट ने कहा कि जहां तक उन्हें केंद्र में मंत्री बनने की बात है तो उनके सभी समर्थक और शुभचिंतक चाहते हैं कि उन्हें उचित सम्मान दिया जाए।
भोपाल दौरे के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया सीएम शिवराज सिंह चौहान और आरएसएस के क्षेत्रीय प्रमुख दीपक विस्पुते से भी मिल सकते हैं। वहीं, ग्वालियर रवाना होने से पहले वह भोपाल में भूपेंद्र सिंह और गोपाल भार्गव समेत अन्य कैबिनेट मंत्रियों से मिल सकते