“महा राज” ने पार्टी भले ही बदल ली है, लेकिन गमछा नहीं बदला है, कुछ कसक अभी भी बाकी है शायद!!
ग्वालियर/गरिमा श्रीवास्तव:- गणेश उत्सव पर भले ही आम जन को पाबंदी हो पर भाजपा की राजनैतिक उत्सव उसी प्रकार मन रहे हैं. शिवराज के राज में सिर्फ जनता को किसी भी तरह के उत्सव से दूर रखा जा रहा है, पर उनके नेता मंत्री अपने उत्सव मनाने में तल्लीन है.
ग्वालियर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया आज गले में ठीक वैसा ही गमछा लगा रखे हैं जैसे वह कॉन्ग्रेस में रहने के दौरान लगाया करते थे. इसे लेकर पीसी शर्मा ने उन पर तंज कसा है और कहा है कि महाराज ने पार्टी भले ही बदल ली है लेकिन गमछा नहीं बदला है, कुछ कसक अभी भी बाकी है शायद..!! ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिले.. और कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा पर तंज कसा है.
ग्वालियर में भाजपा का तीन दिवसीय सदस्यता ग्रहण समारोह आज से शुरू होना हैं। जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे हैं. पर ग्वालियर चंबल संभाग में ज्योतिरादित्य सिंधिया का विरोध देखने को मिला है.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के पहले हंगामा शुरू कर दिया है.मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आर्यन शर्मा और NSUI के प्रदेश महासचिव सचिन द्विवेदी को विंडसर हिल्स स्थित उनके घर से उठा लिया और विश्व विद्यालय थाने में बंद कर दिया ।
दरअसल, भाजपा के इस कार्यक्रम का विरोध जताते हुए कांग्रेस ने धरना देने घोषणा की थी। आज कांग्रेस फूलबाग में धरने देती, लेकिन उस से पहले पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को रास्ते में बैरिकेड लगाकर रोक लिया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस नेताओं की हल्की झड़प भी हुई। जिसके बाद पुलिस ने धरना स्थल पर बढ़ रहे बहुत से कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। खबरों की मानें तो पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ कांग्रेस नेता कार्यक्रम में बाधा डाल सकते हैं। इसलिए पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया हैं।