सिंधिया ने बदला इतिहास, लक्ष्मीबाई की समाधि पर टेका माथा

सिंधिया ने बदला इतिहास, लक्ष्मीबाई की समाधि पर टेका माथा
- जो परिवार में कोई नहीं कर पाया वो सिंधिया ने कर दिखाया
- सिंधिया ने लक्ष्मीबाई की समाधि को पुष्पांजलि अर्पित की
ग्वालियर/शिवेंद्र तिवारी:-ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रानी लक्ष्मी बाई की समाधि पर हाथ जोड़कर पुष्पांजलि अर्पित की ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने परिवार का इतिहास बदल दिया है आज तक सिंधिया परिवार के में जो कोई नहीं कर पाया वो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कर दिखाया। रविवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया रानी लक्ष्मी बाई की समाधि पर गए और उनकी समाधि को शीश नवाकर पुष्पांजलि अर्पित की जब भी रानी लक्ष्मीबाई की बात होती है तो लोग सिंधिया के परिवार को लक्ष्मीबाई का विरोधी बताते है हिंदूवादी संगठन चुनावों में भी सिंधिया परिवार की गद्दारी का जिक्र करते है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जब से कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे तब से लोगों को उम्मीद थी कि सिंधिया लक्ष्मीबाई की समाधि पर जरूर आएंगे।
सिकरवार ने लिया आशीर्वाद
भाजपा के पूर्व नेता और कांग्रेस के वर्तमान विधायक सतीश सिकरवार ने सिंधिया के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया सिकरवार कई मंचो पर सिंधिया की तारीफ करते दिखे हैं कई लोग सिकरवार के राजनीतिक पार्टी बदलने के भी बात कर रहे हैं तानसेन समारोह में कई घंटे बाद कुर्सी ना मिलने के कारण सिकरवार मंच छोड़कर नीचे आ गए और प्रशासन पर नाराज हुए हालांकि कुछ देर बाद वह मान गए। सिंधिया के समर्थक मुन्नालाल गोयल ने भी राजनीतिक पार्टी बदल ली थी और भाजपा में आ गए थे, लेकिन विधानसभा उपचुनाव के समय सिकरवार कांग्रेस में आ गए थे और मुन्नालाल गोयल को हरा दिया था।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया लोकार्पण
कांग्रेस विधायक सिकरवार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण कर संबोधित करते हुए कहा कि आप बार बार ग्वालियर आते रहे आपके आने से सड़कों का उद्धार हो जाता है, सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो जाती है। आपके आने से ग्वालियर के लोगों में एक नया जोश जाग्रत हो जाता है।