जुलाई तक जारी रहेगी बच्चों की मस्ती, नहीं खुलेंगे स्कूल

मध्यप्रदेश में अब जुलाई महीने तक सभी स्कूल बंद रहेंगे कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुये प्रदेश सरकार ने अहम फैसला लिया है। प्रदेश के सभी स्कूल अब जुलाई में भी बंद ही रहेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा, 'कोरोना को देखते हुए अभी हालात ठीक नहीं हैं। ऐसे में बच्चों को स्कूल नहीं भेजा जा सकता है। अब जुलाई में भी स्कूल नहीं खुलेंगे, लेकिन जून के अंत में इसको लेकर एक बैठक होगी। उसके बाद ही आगे के फैसले किए जाएंगे। मैं इतना कह सकता हूं कि जुलाई में स्कूल बंद ही रहेंगे।'
स्कूल शिक्षा विभाग की अधिसूचना में लिखा है कि प्रदेश के समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालय और शिक्षक प्रशिक्षक संस्थाओं में विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए पहले 7 जून तक अवकाश घोषित किया गया था लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसे 30 जून तक  बढ़ाया जा रहा है। 
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण कम नहीं हो रहा है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 8996 मामले सामने आ चुके हैं।

Exit mobile version