नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :- करुणा का कहर इस वक्त विश्वव्यापी हो चुका है पर फिर भी कुछ लोग अभी भी लोगों को अपनी सेवा देने के लिए खतरे को मोल ले कर अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं। स्वास्थ्यकर्मचारियों के अलावा बैंककर्मी भी लगातार जुटे हुए हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने उन कर्मचारियों को अधिक वेतन देने का फैसला किया है जो इस बुरे वक्त में भी बैंक में बैठकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं।
स्टेट बैंक ने सर्कुलर जारी करते हुए इसकी घोषणा की है.घोषणे में कहा गया है कि 6 दिन पर एक दिन अतिरिक्त (बेसिक+डीए) दिया जाएगा।
यह नियम 23 मार्च से लेकर 14 अप्रैल यानी लॉकडाउन के दौरान चलेगा।