जिले के 154 हितग्राहियों को 15 लाख 40 हजार रूपये का ऋण वितरित ,
प्रत्येक हितग्राही को मिला 10 हजार रूपये का ब्याज मुक्त ऋण
सतना से सैफी खान की रिपोर्ट :- जिला स्तरीय ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स ऋण वितरण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ऋजु बाफना एवं क्षेत्रीय प्रबंधक जेडी तिवारी, जिला परियोजना प्रबंधक प्रमोद शुक्ला एवं लीड बैंक मैनेजर पीसी वर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। अतिथियों द्वारा प्रतीक स्वरूप रानी साहु सोनवर्षा, सुनीता केवट सिजहटा, अनीता चौधरी बेलहटा, वर्षा चाधरी बिलहटा एवं मनु केवट सिजहटा ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-छोटे रोजगार करने वाले पथ विक्रेताध्ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स हितग्राहियों को चैक वितरित किये।
ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स ऋण वितरण कार्यक्रम के दौरान जिले के 154 हितग्राहियों को 15 लाख 40 हजार रूपये का ऋण वितरित किया गया। उल्लेखनीय है कि बैंकों द्वारा जिले के 342 हितग्राहियों के प्रकरणों में 34 लाख 20 हजार रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया है। यह ऋण मध्यप्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत स्वीकृत किया गया। इस योजना में ग्रामीण पथ विक्रेताओं को उनके छोटे-छोटे रोजगार से संबंधित गतिविधियों के लिए 10 हजार रूपये का ऋण बैंक से बगैर ब्याज के उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम का आयोजन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत म.प्र.डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वावधान में किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मिंटो हॉल भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधा प्रसारण को लोगों ने देखा और सुना। मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से सीधा संवाद भी किया। इस अवसर पर पूर्णिमा मिश्रा, किरण बागरी सहित हितग्राही मौजूद थे।