सतना / गरिमा श्रीवास्तव :- जहाँ बच्चों को जन्म से टीका लगवाना महत्वपूर्ण माना गया है वहीं सतना में टीका लगने के बाद बच्चों की जान चली गयी।
जैतवारा थाना क्षेत्र के कोनैता गांव में टीका लगने के बाद दो नौजात मासूमों की मौत हो गई है, 5 बच्चों की हालत बेहद नाज़ुक है।
आपको बता दें कि गांव के आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा नवजात बच्चो को टिका लगाया जाता है। 11 जनवरी को कोनैता गांव के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों को टीका लगाया गया था। टीके लगने के बाद से ही सभी बच्चे बीमार पड़ने लगे। जिनमे से 2 बच्चों की मौत हो गई। 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।
मासूमों के मौत के बाद गाँव में खलबली मचना लाज़मी है। परिजनों ने हंगामा कर दिया है। परिजनों के आक्रोश को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। साथ ही घटना स्थल पर सतना कलेक्टर सतेंद्र सिंह भी पहुंच गए हैं।
जिन दो बच्चो की टीका लगने के बाद मौत हो गई उनका नाम अरुण और दिन्नू डोहर है, उनकी उम्र मात्र डेढ़ माह है। पुलिस मामले की पूरी जाँच कर रही है।