सतना : पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न
पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न
सतना से सैफ़ी खान की रिपोर्ट – : सतना गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभाग के कार्यां की समीक्षा की गई। बैठक में पशुपालन विभाग की कृत्रिम गर्भाधान, पशुपालन, डेयरी, पशु उपचार, टीकाकरण, बधियाकरण, बकरी पालन, भेड़ पालन, मुर्गी पालन, गौशाला सेवा योजना, पशुधन संजीवनी योजना, दुग्ध उत्पादन, दुग्ध उपलब्धता, अंडा उत्पादन, गौ सेवक प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। विभागीय भवनों की स्थिति, पशु औषधालयों एवं स्वीकृत पद, भरे पद एवं रिक्त पदों की भी जानकारी ली गई। उप संचालक पशुपालन को विकासखंडवार एवं माहवार जानकारी तैयार कराने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार बैठक में मत्स्य पालन विभाग द्वारा संचालित पोड़ी मत्स्य प्रक्षेत्र, ग्रामवार तालाबों की जानकारी, नीर क्रांति योजना, मत्स्य पालकों को दिए जाने वाले पट्टे, मछुआरों की पीएम क्रेडिट कार्ड योजना तथा विभाग को प्राप्त लक्ष्य एवं लक्ष्य पूर्ति की समीक्षा की गई। बैठक में उप संचालक पशुपालन डॉ राजेश कुमार मिश्रा, सहायक संचालक मत्स्य सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।