सभी खबरें

सरदारपुर : प्रशासन के आदेश की धज्जियां  उड़ाते हुए अति उत्साह में आकर कांग्रेसियो ने किया लोक डाउन का उल्लंघन

सरदारपुर से सत्येंद्र तिवारी की रिपोर्ट – :

प्रशासन के आदेश की धज्जियां  उड़ाते हुए अति उत्साह में आकर कांग्रेसियो ने किया लोक डाउन का उल्लंघन वहीं दूसरी ओर  सरदारपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है 

नेता होन अपना उल्लू सीधा करने में लगे हैं

जैसा कि प्रशासन ने कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सख्त रवैया अपनाते हुए व लोगो मे संक्रमण ना का खतरा ना हो जिसके लिए सम्पूर्ण जिले में शनिवार और रविवार को पूरे दिन  लोक लगाने का निर्णय लिया गया किन्तु सरदारपुर के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा  विधायक ग्रेवाल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आते ही समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने पटाखे फोड़ कर प्रशासन के नियमों का मजाक बनाया प्रताप ग्रेवाल ने आम जनता को संदेश देने के लिए कोरोना की 02 बार करवाई जांच
विधायक ग्रेवाल सहित उनके स्टॉफ की दुसरी बार कोरोना जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल के भतीजे एवं कार्यालय कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट विगत दिनो पॉजीटिव आने के बाद विधायक प्रताप ग्रेवाल दिनांक 18 जुलाई शनिवार को स्वयं धार जिला भोज अस्पताल के कोरोना जांच सेंटर पर जांच के लिये उपस्थित हुए। जहा पर कोरोना वायरस के चिकित्सक दल द्वारा दुसरी बार उनकी एवं उनके स्टॉफ की सेम्पलिंग ली गई थी। लेकिन रविवार की सुबह सोशल मीडिया पर विधायक ग्रेवाल के कोरोना पॉजीटिव होने की अफवाह स्वरूप खबरे वायरल हो जाने से सरदारपुर तहसील सहित जिले भर मे समर्थको एवं चाहने वालो मे चिंता का माहौल व्याप्त हो गया था। दोपहर मे विधायक एवं स्टॉफ की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आते ही सरदारपुर के शंकर-हनुमान मंदिर मे नागरिको द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। कोरोना सेम्पलिंग की जांच के दौरान विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा जिला अस्पताल मे अपनी खुद की जान जोखिम मे डालकर कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मियो, कर्मचारियो की तारीफ करते हुए हौंसले, हिम्मत एवं जनसेवा की भावना को सैल्यूट किया। साथ ही आम जनता को संदेश दिया कि कोरोना से डरने की जरूरत नही है अपने नजदीकी परिवार, रिश्तेदार या मौहल्ले मे कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पॉजीटिव निकलता है तो स्वयं आगे आकर नजदीकी कोरोना जांच सेंटर पर पहुॅचकर अपनी जांच करवाना चाहिये ताकि हम दुसरो को संक्रमित होने से बचा सके और कोरोना की इस बढती चैन को रोक सके। ज्ञात हो कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुन्दसिंह गौतम के 08 जुलाई को कोरोना से संक्रमित होने पर विधायक ग्रेवाल द्वारा भी स्वयं आगे आकर दिनांक 09 जुलाई को कोरोना की जांच करवाई थी और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।रिपोर्ट नेगेटिव आते ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा आतिश बाजी शरू कर दी गयी।क्षेत्रीय एस डी एम से बात की ओर उन्हें अवगत करवाया गया कि प्रशासन के द्वारा लगाए गए लोक डाउन को उल्लंघन करने वालो पर कार्यवाही होनी चाहिये या नही  तो उनका कहना है कि।

एसडीएम सरदारपुर

एसडीएम विजय राय
 हाँ कार्यवाही तो होनी चाहिए में टी.आई. को अवगत करवाता हु। ओर दिखवाता हु।

एसडीओपी सरदारपुर

SDOP शास्त्री-: तहसीलदार ओर SDM रिपोर्ट करते है तो मुकदमा कायम करेंगे।                                                                                                                                                                                               

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button